Logo
Anushka Sharma Cool Look : कूल मॉम अनुष्का शर्मा अपने सिंपल लुक के लिए सुखिर्यों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें  ब्लैक टी-शर्ट और लेपर्ड प्रिंट जींस में देखा गया।

Anushka Sharma Cool Look : एक्ट्रेस और कूल मॉम अनुष्का शर्मा अपने सिंपल लुक के लिए सुखिर्यों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्हें  ब्लैक टी-शर्ट और लेपर्ड प्रिंट लूज जींस पहने हुए देखा गया है। इस टी-शर्ट में शॉर्ट स्लीव्स और राउंड नेकलाइन थी, जो इसे एक क्लासिक लुक दे रही थी। ब्लैक टी-शर्ट ऐसी चीज है जिसे हर कोई अपनी अलमारी में रखना पसंद करेगा। इसे आप किसी भी तरह के बॉटम्स के साथ पेयर कर सकते हैं और यकीन मानिए, इसका लुक हर बार परफेक्ट ही आएगा।

लेपर्ड प्रिंट लूज जींस पहना हुआ था 

अपने ब्लैक टॉप के साथ अनुष्का ने लेपर्ड प्रिंट वाली लूज जींस पहनी। यह जींस हाई वेस्ट और वाइड लेग डिजाइन के साथ न केवल आरामदायक थी बल्कि इसे एक पोलिश्ड लुक भी दे रही थी। लेपर्ड प्रिंट की जींस उनके लुक में एक अनोखा और स्टाइलिश ट्विस्ट लेकर आई। ये जींस कैजुअल लुक्स में आसानी से फिट हो सकती हैं और इसे पहनकर एक फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करना बेहद आसान हो जाता है। 

इसे भी पढ़े : Kanika Kapoor Black Shimmer Dress : सिंगर कनिका कपूर की ब्लैक शिमर ड्रेस, ग्लैमर और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

मिनिमल एक्सेसरीज ने बदला लुक 

अनुष्का के लुक को खास बनाने में उनकी एक्सेसरीज का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने एक खूबसूरत ‘A’ इनिशियल वाली नेक चेन पहनी थी, जिसमें एक छोटा-सा स्टोन भी जड़ा हुआ था। इसके अलावा, उनके एक हाथ में हेडबैंड और दूसरे हाथ में माइकल कोर्स का गोल्ड-टोन वॉच था। वहीं उन्होंने खुले रखे थे और उन्हें साइड पार्टिंग में स्टाइल किया था। बीच-बीच में वह अपने बालों को कानों के पीछे लेती हुईं नजर आईं। उनके लुक का आखिरी और सबसे प्यारा हिस्सा उनके स्ट्रैपी बेली फुटवियर थे। ये न केवल उनकी स्टाइल को कंप्लीट कर रहे थे, बल्कि उन्हें मूवमेंट्स के लिए भी परफेक्ट फ्लेक्सिबिलिटी दे रहे थे।

अनुष्का शर्मा का यह आउटफिट साबित करता है कि साधारण और आरामदायक कपड़े भी कैसे एक स्टाइलिश और यादगार फैशन मोमेंट बना सकते हैं। उनके ब्लैक टी-शर्ट, लेपर्ड प्रिंट जींस, मिनिमल एक्सेसरीज और परफेक्ट हेयर और फुटवियर ने एक बार फिर यह दिखाया कि स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप ज्यादा चीजें पहने। 

5379487