Virat Kohli Birthday: अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय की पहली झलक दिखी, बर्थडे पर विराट कोहली 'पापा ड्यूटी' निभाते आए नजर

Anushka Sharma shares FIRST photo of Akaay, Vamika on Virat Kohli’s birthday
X
Virat Kohli Birthday
Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर उनकी वाइफ व एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। फोटो में पहली बार उन्होंने बेटे अकाय की झलक दिखाई है।

Virat Kohli Birthday: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ियों में गिनी जाती है। कपल को अपनी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट से कोसों दूर रखना ही पसंद है। इस साल की शुरुआत में जन्मे अकाय कोहली के पैरेंट्स बने अनुष्का-विराट ने अब तक अपने बेटे और बेटी को कैमरे से दूर रखा है। लेकिन विराट कोहली के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की पहली बार झलक दिखाई है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

अनुष्का ने विराट के बर्थडे पर शेयर की फोटो
आज, 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में जहां हर कोई किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, वहीं उनकी लविंग वाइफ अनुष्का ने भी विराट को बहुत ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। अनुष्का ने फैंस को अकाय की पहली झलक दिखाते हुए विराट को उनके सबसे स्पेशल डे को खास बना दिया है।

अनुष्का शर्मा ने पति विराट और दोनों बच्चों-अकाय व वामिका की एक खूबसूरत तस्वीर मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में विराट कोहली पापा ड्यूटी निभाते नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में एक तरफ अकाय हैं और दूसरी तरफ वामिका हैं। हालांकि अनुष्का ने अपने बच्चों के फेस को रिवील नहीं किया और हार्ट इमोजी से छिपाते हुए अपनी हैप्पी फैमिली की फोटो फैंस को दिखाई है। कैप्शन में एक्ट्रेस रेड हार्ट और इविल आई इमोजी शेयर की।

विराट कोहली को खास अंदाज में विश करते हुए अनुष्का शर्मा ने फैंस का दिन बना दिया है। पहली बार विराट कोहली को बच्चों के साथ इस अंदाज में देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। ये तस्वीर सामने आते ही वायरल हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story