Anushka Sharma Yellow Lehenga : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था। इस लहंगे और चोली पर गोल्ड और सिल्वर धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इसे बेहद आकर्षक बना रहा था। इसके अलावा, इसमें विभिन्न आकार और डिजाइन के शीशों का उपयोग किया गया था, जो इस लहंगे में चार चांद लगा रहा था। यानी अनुष्का का यह एथनिक लुक बेहद शानदार और शाही लग रहा था। अगर आप भी एक दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने खास दिन पर सबकी नज़रें आप पर टिकी रहें, ऐसा कुछ चाहती हैं, तो क्यों न अनुष्का के इस लहंगे डिजाइन को ट्राई करके देंखे।
पीला लहंगा और अनुष्का का स्टाइल
पीला लहंगा शादी के लिए बेहतरीन विकल्प है। यह रंग हर तरह के स्किन टोन पर अच्छा लगता है। यदि आपकी स्किन का टोन मीडियम से डार्क है, तो सुनहरे पीले रंग का लहंगा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वहीं, यदि आपकी त्वचा का रंग गोरा है, तो हल्का पीला रंग आपको और अधिक खूबसूरत दिखा सकता है। आपके लहंगे की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए उस पर बारीक कढ़ाई, जरी का काम या शीशे की सजावट शामिल करें। इस तरह के डिजाइन आपकी ड्रेस को न सिर्फ खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि एक अलग ग्लैमरस टच भी देंगे।
इसे भी पढ़े : Alia Bhatt Black Saree : सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हॉट अवतार, तस्वीरें शेयर कर लिखा...
ज्वेलरी और मेकअप कैसा रखें
एक्ट्रेस अनुष्का की तरह आप भी अपने आउटफिट को स्टाइलिश और परफेक्ट बनाने के लिए एक स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस जोड़ सकती हैं। यह एक बोल्ड नेकलेस, झुमके या कोई भी ऐसा आभूषण हो सकता है जो आपके चेहरे को हाइलाइट करे। यदि लहंगे पर भारी कढ़ाई और शीशे का काम है, तो ज्वेलरी को थोड़ा बैलेंस रखना जरूरी है। यानी कम रखना जरूरी है। मेकअप की बात करें तो, पीले लहंगे के साथ हल्का और नेचुरल मेकअप सबसे अच्छा लगता है। न्यूड लिपस्टिक, हाईलाइटर और आंखों का सुंदर मेकअप आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे।
पीले लहंगे पर हेयरस्टाइल कैसा करें
अपने लहंगे और चेहरे की खूबसूरती को और निखारने के लिए सही हेयरस्टाइल का चयन करें। आप चाहे तो हेयरस्टाइल में गजरा या फूल भी शामिल कर सकती हैं, जो आपकी दुल्हन के लुक को शाही बना देगा। अगर आप अपने खास दिन पर कुछ अलग और आकर्षक पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का के इस लुक से प्रेरित होकर पीला लहंगा चुनें और इसे अपने स्टाइल के अनुसार डिजाइन करें। इस खास मौके पर अपने पहनावे, मेकअप, और ज्वेलरी के बीच सही संतुलन बनाए रखें और आपका लुक हर किसी के दिलों में बस जाएगा।