'अजनबी ने मेरा पता ट्रैक किया और रेप की धमकी दी': कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

Apoorva Mukhija YouTube Video: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर मचे विवाद में फंसने के बाद यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा ने सोशल मीडिया पर वापसी की है। दो महीने बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, वहीं पहला यूट्यूब वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें अपने मैसेज और Dm's पर आपत्तिजनक संदेश मिले। उन्होंने खुलासा किया एक अजनबी शख्स ने मुंबई में उनका पता भी ढूंढ लिया और मैसेज में उन्हें रेप की धमकी दी।
अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर मिली धमकियां
वीडियो में अपूर्वा ने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें शांति से बैठाकर कहा कि आप पर और भी एफआईआर होंगी और इसका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। अपूर्वा ने कहा, "मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। ये सब हम फिल्मों में देखते हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता। इसलिए मैंने अपने DM's (सोशल मीडिया के मैसेज) पढ़ना शुरू किए।
...वे सभी बहुत ही ग्राफिक थे, कि कैसे लोग मेरा रेप करना चाहेंगे, मुझ पर तेज़ाब फेंकना चाहेंगे और इस तरह की डरावनी चीज़ें। एक खास मैसेज था जिसमें एक अजनबी शख्स ने लिखा कि 'मुझे पता है कि तुम इस बिल्डिंग में रहती हो और मैं तुम्हारे साथ ये-ये-ये (गलत कृत्य) करने जा रहा हूं।"
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लौटीं अपूर्वा मखीजा: जान से मारने, रेप और एसिड अटैक की धमकियों भरे स्क्रीनशॉट किए Viral
वीडियो में अपूर्वा रो पड़ती हैं और आगे कहती हैं, "मुझे बहुत डर लगा क्योंकि मैं मुंबई को सेफ्टी की वजह से प्यार करती हूं। मुझे यहां इतना सुरक्षित लगता है, इस घर में रहना सेफ लगता है। मुझे यह घर बहुत पसंद है। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं अपने घर वापस नहीं जा पाऊंगी।" उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने उनकी मां की सोशल मीडिया आईडी सर्च की और उन्हें गंदी गालियां दीं।
बताते चलें, कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब रिएलिटी शो पर अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेस्टेंट से गाली-गलौच करते हुए बातें की थीं। वहीं शो में आए रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी समेत अन्य लोग भी इस कॉन्ट्रोवर्सी में बुरी तरह फंसे थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS