Divorce: एआर रहमान और मोहिने डे के एक साथ तलाक अनाउंस करने का क्या है कनेक्शन? सामने आ गई सच्चाई

AR Rahman Divorce: संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक के बीच मोहिनी डे ने भी अपने तलाक का अनाउंसमेंट किया है। मोहिनी रहमान के म्यूजिकल बैंड की सदस्य हैं। दोनों के तलाक के बीच क्या कनेक्शन है, यहां जानिए।;

Update: 2024-11-21 07:06 GMT
AR Rahman Divorce-Mohini Dey
मोहिने डे संगतीकार एआर रहमान के म्यूजिकल बैंड की सदस्य हैं।
  • whatsapp icon

AR Rahman Divorce: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 19 नवंबर को तलाक का ऐलान करते हुए फैंस को हैरत में डाल दिया। कपल ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। वहीं इसी बीच रहमान के म्यूजिकल बैंड के साथ परफॉर्म करने वालीं गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी संयोग से उसी दिन अपने पति तलाक की घोषणा की थी। अब ऐसे में दोनों के एक साथ तलाक अनाउंस करने को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के बीच किसी कनेक्शन को लेकर कयास लग रहे हैं। ऐसे में रहमान-सायरा की वकील ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।

गिटारिस्ट मोहिनी डे की वजह से हुआ रहमान का तलाक? 
जब से रहमान और मेहिनी डे ने लगभग एक समय पर ही अपने तलाक की घोषणा की थी तब से ही सोशल मीडिया पर उनके बीच किसी संबंध को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। कहा जा रहा है कि सायरा बानो और एआर रहमान के बीच तलाक का कारण मोहिनी डे हो सकती हैं। लेकिन अब पॉपुलर कपल की वकील ने इन कयासों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि मोहिनी डे का कपल के तलाक से कोई संबंध नहीं है। 

ये भी पढ़ें- एआर रहमान पत्नी सायरा से हुए अलग: अरेंज मैरिज, 3 बच्चे, सफल करियर...फिर क्यों टूटा 29 साल का रिश्ता? जानिए

वकील वंदना शाह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का गिटारिस्ट मोहिनी डे के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि मिसेज सायरा और मिस्टर रहमान ने तलाक का फैसला खुद लिया है और इसका किसी और से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि रहमान और सायरा के बीच वित्तीय मामलों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे लोग बहुत सच्चे हैं और इस तलाक के फैसले को हल्के में नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Divorce: एआर रहमान बैंड की मोहिनी डे ने भी किया तलाक का ऐलान, यूजर्स बोले- 'क्या माजरा है?'

एक ही दिन दोनों ने तलाक की घोषणा की थी
बता दें, मोहिनी डे जो रहमान के म्यूजिकल बैंड की सदस्य हैं उन्होंने भी 19 नवंबर को अपने पति मार्क हार्टसच (Mark Hartsuch) के साथ तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सेपरेशन का अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि वे पति से अलग हो रही हैं लोकिन आगामी प्रोजक्ट में वे दोनों साथ काम करेंगे। वहीं एआर रहमान ने भी 19 नवंबर को सायरा बानो संग तलाक की घोषणा की थी। उनके तलाक की वजह इमोशनल स्ट्रेस बताया गया है। 

Similar News