AR Rahman Divorce: भारत के सबसे दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं। शादी के लगभग तीन दशक बाद उनकी पत्नी ने तलाक लेने का फैसला लिया है। एआर रहमान की वाइफ सायरा बानू की वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके तलाक का ऐलान किया है और इसकी वजह का खुलासा भी किया है।
शादी के 29 साल बाद अलग हुआ कपल
साल 1995 में एआर रहमान की सायरा बानो संग अरेंज मैरिज हुई थी। ये शादी सिंगर की मां ने तय की थी। इस शादी से एआर रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं जिसमें बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है। 29 साल तक चली इस शादी में अचानक ऐसा कया हुआ कि उनका हंसता खेलता रिश्ता टूट गया? इसका खुलासा सायरा बानो की वकील ने तलाक का ऐलान करते हुए बताया है।
सायरा बानो की वकील का बयान
रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- "शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव (इमोशनल स्ट्रेस) के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति गहरे प्यार के बावजूद, कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके रिश्ते में एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई पक्ष इस स्थिति से निपटने में सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।"
वकील ने आगे कहा- मिसेज़ सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने दर्द और पीड़ा के कारण यह फैसला लिया है। सायरा और उनके पति रहमान इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पब्लिक से गोपनीयता बनाए रखेने और मुश्किल वक्त को समझने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रहे हैं।''