Logo
सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी शूरा के साथ मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखे गए थे। शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर रूमर्स फैली हुई हैं।

Arbaaz Khan-Sshura Khan pregnancy: बॉलीवुड स्टार और प्रोड्यूसर अरबाज खान इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें अपनी दूसरी पत्नी शूरा के साथ मुंबई के के मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था जिसके बाद से ही कपल को लेकर किसी खुशखबरी की खबरें तेज हो गईं।

एक मीडिया द्वारा इंस्टाग्रम पर शेयर किए गए वीडियो में अरबाज खान के हाथ में कुछ मेडिकल फाइल्स देखी गई थीं और वह वाइफ शूरा का हाथ पकड़ कर क्लीनिक के अंदर जाते देखे गए। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और जल्द कपल पैरेंट्स बनने की खुशखबरी साझा कर सकते हैं। हालांकि अबतक खान परिवार से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

मेटरनिटी क्लीनिक के बाहर दिखे अरबाज-शूरा
पिंकविला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरबाज और शूरा को क्लीनिक के बाहर वाइट शर्ट में नजर आए थे। दोनों को पैपराजी से बचते हुए भी देखा गया था। वीडियो में शूरा को एक ओवरसाइज़्ड सफ़ेद शर्ट, काले रंग की लेगिंग, स्नीकर्स और चश्मा पहने देखा गया था। इस ढीले-ढाले आउटफिट में देखने के बाद अटकलें तेज हो गई कि शूरा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन
कई लोगों को आश्चर्य तब हुआ जब वह अपना बेबी बंप छिपा रही थीं। इसके बाद से मीडिया में खहरें हैं कि वह प्रेग्नेंट हो सकती हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

क्या है सच्चाई?
हालांकि एक अन्य मीडिया रिपोर्ट ने शूरा की प्रेग्नेंसी रूमर्स का खंडन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल किसी और कारणवश क्लीनिक पहुंचे थे। वहीं ये क्लीनिक डॉ. राकेश सिन्हा का है जो एक फाइब्रॉइड क्लिनिक है। फिलहाल अब तक शूरा और अरबाज के यहां आने का कारण स्पष्ट नहीं  हो पाया है।

ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान: सागरिका ने बेटे को दिया जन्म; तस्वीर के साथ रिवील किया नाम

2 साल पहले की थी लव मैरिज
अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को शूरा खान से निकाह किया था। शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए काम कर चुकी हैं। शादी से पहले दोनों एक साल से डेटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को निजी रखा था। 

इससे पहले अरबाज ने एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी और शादी के 18 साल बाद मई 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया था। इस शादी से उनका एक बेटा अरहान है जिनकी वे को-पैरेंटिंग करते हैं। 

5379487