YRKKH Spoiler 2 Dec: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि रोहित अरमान को धमकी देता है कि अगर आपने अभिरा भाभी को बेबी का सच नहीं बताया तो मैं उन्हें सच बता दूंगा। दूसरी तरफ, मनीष गोयनका को अबीर का सच पता चल जाता है।
दक्ष के साथ फोटो क्लिक करेंगे अरमान-अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि कियारा और चारू अबीर को लेकर घर आ जाएंगे। तभी चाची-सा आ जाएंगी और फिर दोनों अबीर को कपड़ों से चुपा देंगे। उधर अरमान और अभिरा अपने बच्चे को लेकर बात करेंगे। इसके बाद अरमान फैसला करेगा कि हम दक्ष के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड करेंगे और जो करेंगे वो अभी करेंगे। फिर अभिरा अपने बेटे दक्ष को कान्हा की तरह तैयार करेगी और वो खुद लहंगा वैगरह पहनकर यशोदा की तरह तैयार होगी। इसके बाद दोनों मिलकर बच्चे के साथ फोटो क्लिक करेंगे।
अबीर को आएगा होश
इसके साथ ही आप शो में आगे देखेंगे कि अबीर को होश आ जाएगा। फिर चारू और अबीर में तूतू-मै-मै हो जाएगी। इतने में वहां कियारा भी आ जाएगी। तब कियारा अबीर को बताएगी कि आप रोड पर गिर गए थे। इसलि हम आपको यहां लेकर आप गए थे। तभी चारू कियारा को बोलेगी कि कि तु बात को चाशनी की तरह बताना बंद कर। फिर चारू उससे गुस्से में बोलेगी कि तुम नशे की धुत में रोड पर पड़े थे। तब अबीर उनसे बोलेगा कि अगर रोड पर पड़ा था, तो छोड़ देते मुझे वहीं। तुम लोग उठाकर ही क्यों लाए।
ये भी पढ़ें- राही और माही में किसको चुनेगी अनुपमा? अंश के बर्थडे में होगा जबरदस्त धमाका
अरमान-अबीर में होगी हाथापाई
इन सबके बाद अबीर जैसे ही वहां से निकलेगा। तभी उसकी टक्कर अरमान से हो जाएगी और फिर दोनों में हाथापाई हो जाएगी। इसके बाद अबीर गुस्से में कार का कांच फोड़ देगा। तब अभिरा आकर उसे समझाने की कोशिश करेगी।