YRKKH Spoiler 17 June: अभिरा को मनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएगा अरमान, शो में आएगा ट्विस्ट

YRKKH Spoiler 17 June
X
अभिरा को मनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएगा अरमान, शो में आएगा ट्विस्ट
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभिरा को मनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएगा और उसके लिए ढेर सारे फूल भेजगा। लेकिन अभिरा वो फूल लेने को मना कर देगी।

YRKKH Spoiler 17 June: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता कहलाता है' में आए दिन एक नया तांडव देखने को मिलता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अरमान अभिरा से अपने प्यार का इजहार करता है और अभिरा ये सुनकर काफी खुश होती है। लेकिन फिर उसे माधल की बात याद आ जाती है। जिससे वह अरमान के प्यार को ठुकरा देती है।

अभिरा को मनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएगा अरमान
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभिरा को मनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएगा और उसके लिए ढेर सारे फूल भेजगा। हलांकि, अभिरा को ये सब काफी अच्छा लगेगा। लेकिन फिर वह माधव को देखगी और वो फूल लेने को मना कर देगी। इतना ही नहीं, अरमान इसके बाद अभिरा को अलग-अलग भाषा में भी आई लव यू बोलेगा। जिसके बाद अरमान को घर से बाहर निकाल देगा। दूसरी तरफ, संजय अरमान और अभिरा का तलाक नहीं करवा पाएगा। दोनों का तलाक अप्रूव करने वाला जज 10 दिन की छुट्टी पर चला गया है, जिस वजह से तलाक रुक जाएगा।

एक-दूसरे से अपने दिल की बात करेंगे दोनों
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि माधव भी अरमान के फोन से अपने भाई से बात करेगा और उससे कहेगा कि वो अपने भतीजे को घर वापस बुला ले। यहां पर कुछ नहीं होने वाला। वहीं उसकी बात सुनकर पौद्दार हाउस के सभी लोग हैरान रह जाएंगे। इस बीच अभिरा चुपके से अरमान के लिए खाना लेकर आएगा। तभी खिड़की पर अरमान आ जाएगा। फिर दोनों एक-दूसरे से अपने दिल की बात करेंगे। तब अरमान अभिरा से माफ करने के लिए उसे बोलेगा। साथ ही कहेगा कि वो दोनों के लिए दादी सा को मना लेगा। ये सुन कर अभिरा भडक जाएगा और उसे खूब सुनाने लगेगी।

अरमान को छतरी देगी अभिरा
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि इस बीच अरमान को पता चलेगा कि अभिरा सड़क पर बेहोश हो गई थी। ये सुन कर अरमान चिंता में आ जाएगा। लेकिन इस पूरे ड्रामे के बाद अभिरा अरमान को खाना और छतरी दे देगी और उससे कहेगी कि अब तुम अपनी कार में बैठ जाओ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story