YRKKH Spoiler 16 June: अरमान को अपने प्यार के लिए देनी पड़ेगी परीक्षा, बेटे को धक्के मारकर बाहर निकालेगा माधव

YRKKH Spoiler 16 June: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अरमान अपने प्यार के लिए दादी-सा से लड़ता है और पौद्दार हाउस से जाते-जाते बोल देता है कि वापस में अभिरा के साथ ही आऊंगा। उधर, माधव अभिरा को अरमान का फोन उठाने से मना करता है।
अरमान को अपने प्यार के लिए देनी पड़ेगी परीक्षा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा माधव से बार-बार अरमान से बात करवाने के लिए कहेगी। लेकिन माधव उसे ऐसा करने से मना करेगा। हलांकि, माधव अभिरा समझाएगा कि अब अरमान को हमेशा अभिरा का साथ देना होगा और उसके लिए उसे परीक्षा भी देनी होगी। इसके साथ ही माधव अभिरा को बताएगा कि ''कैसे अरमान ने चारू, दादी-सा, रूही, मां के कहने पर ही उसे छोड़ दिया।'' इस बीच अभिरा अरमान के सपोर्ट में बोलेगी। लेकिन माधव उसे समझाएगा और कहेगा कि ''अगर अक्षरा आज होती और उसे पता चलता कि पौद्दार हाउस का बर्ताव कैसा है तो वह कभी अभिरा की जिम्मदारी अरमान को नहीं देती।'' ये सुनकर अभिरा चुप हो जाएगी और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के बारे सोचने लगेगी।
बेटे को धक्के मारकर बाहर निकालेगा माधव
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान अभिरा को ढूंढते-ढंढते माधव के घर पहुंच जाएगा। वहीं माधव अरमान को अपने घर में आने नहीं देगा। लेकिन अरमान जबरदस्ती करके आखिरकार माधव के घर के अंदर आ जाएगा। जिसके बाद अभिरा से अपने प्यार का इजहार कर देगा। ये देखकर अभिरा काफी खुश हो जाएगी, लेकिन फिर उसे माधव की बातें याद आ जाएगी और वह अरमान का प्यार ठुकरा देगी। इस बीच माधव अपने बेटे अरमान को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देगा। लेकिन अरमान भी जिद्द पर अड़ जाएगा कि जब तक अभिरा उसे माफ नहीं करेगी। तब तक वह यहां से नहीं जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS