YRKKH Spoiler 27 Nov: पौद्दार फर्म से अभिरा को निकालेगा अरमान, मनोज को मिलेगा अभिरा का कैबिन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
X
YRKKH Spoiler 27 Nov
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित की बात मानने के बाद अरमान अभिरा को पौद्दार फर्म से निकाल देगा और दादी-सा अभिरा कैबिन मनोज को दे देंगी।

YRKKH Spoiler 27 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज नया तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अभिरा अपने बच्चे को लेकर कोर्ट जाती है। जिससे रोहित अरमान पर भड़क जाता है और उसे खूब सुनाता है। दूसरी तरफ, अभिरा बच्चे की कस्टडी वाला केस जीत जाती है और चारू उसे बधाई देती है।

लेटर देखकर टूट जाएगी अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा कोर्ट से वापस घर लौटेगी और सभी को बताएगी कि मैं केस जीत गई। तभी अरमान आएगा और अभिरा अरमान को ये बात बताएगी। लेकिन अरमान उसे पेपर थमा देगा। जिसे देखकर अभिरा टूट जाएगी। इसके बाद अभिरा स्वर्णा को फोन पर बताएगी कि अरमान ने उसे जॉब से निकाल दिया है। ये बात जानकर स्वर्णा हैरान हो जाएगी।

मनोज को मिलेगा अभिरा का कैबिन
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभिरा को फर्म से निकालने के बाद अरमान फूट फूटकर खूब रोएगा। इस बीच कियारा और कृष अबीर को लेकर बात करेंगे। दूसरी तरफ, रूही भी रोहित का फोन ट्रैक करते-करते खिलौने की शॉप पर पहुंच जाएगी। वहां पर अबीर भी मौजूद होगा और दोनों खिलौने को देखकर अपने बचपन के बारे सोचने लगेंगे।

ये भी पढ़े- तोषू को जमकर लताड़ेगी राही, प्रेम और अनुपमा होंगे खुश, शो में आएगा ट्विस्ट

अरमान को बच्चे की कसम देगी अभिरा
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि अभिरा अरमान को लेकर रूम में आएगी और उससे बार-बार सच जानने की कोशिश करेगी। इतना ही नहीं, वह अरमान को सच बताने के बीएसपी की कसम देगी। जिससे अरमान भड़क जाएगा। उधर दादी-सा अभिरा का कैबिन मनोज दे देंगी। इन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story