Dubai Concert: इंडियन सिनेमा की लीजेंड गायिका आशा भोसले ने 91 साल की उम्र में स्टेज परफॉरमेंस की लेकर चर्चा में हैं। दुबई में आयोजित कॉन्सर्ट में करण औजला के चार्टबस्टर सॉन्ग 'तौबा तौबा' पर परफॉर्म करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस उम्र में जहां लोग बिस्तर नहीं उठते, वहीं आशा भोसले ने स्टेज पर काफी देर तक प्रदर्शन करके हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
आशा भोसले ने काले बॉर्डर की सफेद साड़ी पहने न सिर्फ 'तौबा तौबा' गीत की शानदार प्रस्तुति दी, बल्कि कुछ समय के लिए उन्होंने अपना माइक्रोफ़ोन एक तरफ रखकर गाने का हुक स्टेप भी किया। इस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। आशा का ये वीडियो वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
करण औजला का तौबा तौबा
बता दें कि 'तौबा तौबा' सॉन्ग को करण औजला ने कंपोज किया है। इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है। ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क अभिनीत फिल्म 'बैड न्यूज' का गीत है।
करण ने बताया एक यादगार पल
करण औजला ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे एक यादगार पल बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, 'आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया। खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है। उन्होंने आगे बताया, इस गाने को न केवल प्रशंसकों, बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया।
आशा जी ने 91 की उम्र में मुझसे बेहतर गाया
करण औजला ने एक अन्य स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने इसे (तौबा तौबा गाने को) 27 साल की उम्र में लिखा था। आशा जी ने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया।
गौरतलब है कि आशा भोसले और सोनू निगम ने रविवार को दुबई में एक लाइव परफॉर्म के लिए टीम बनाई। निगम और भोसले ने दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएमई एंटरटेनमेंट ने और बीएनडब्ल्यू डेवलपमेंट्स एवं बुर्ज मेफेयर रियल एस्टेट ने प्रस्तुत किया।