Ashmit Patel : एक्टर अश्मित पटेल ने अपने करियर के एक छोटे से ब्रेक के बाद अपनी सीरीज़ 'स्टेट वर्सेस आहूजा' के साथ स्क्रीन पर वापसी की है।  जिसमें उन्होंने नायक अंश आहूजा का रोल प्ले किया है। जो एक एक बॉलीवुड एक्टर है और जिस पर उसकी नौकरानी दीपा के बलात्कार का आरोप लगाया है। वहीं दीपा सावंत का ये किरदार अनुरेखा भगत द्वारा अभिनीत है।

 अश्मित पटेल ने शेयर किया एक्सपीरियंस
इसके साथ ही एक्टर ने अपने सीरीज़ उनका कैसा एक्सपीरियंस रहा है शेयर करते हुए कहा कि "मैंने मेरे इस किरदार से कई चीज़ें सीखी हैं, क्योंकि ये एक ऐसे एक्टर का रोल है जिस पर कुछ चीज़ों का झूठा आरोप लगाया गया है और ये मेरी कहानी से मुझे जोड़ता है। मैंने इस किरदार में काफी अपनपन फील किया हूं। इसके साथ ही मुझे ये महसूस हुआ कि मैं ये रोल प्ले करने के लिए एक अहम कलाकार हूं। हलांकि, मेरे किरदार की कई परतें थीं और यह कहानी भी बिल्कुल यूनिक थी। इसलिए, मैंने सोचा कि इसे एक्सेप्ट करना मेरे लिए एक दिलचस्प चैलेंज होगी।"
 
 अपने सीन को लेकर कही ये बात

'स्टेट वर्सेस आहूजा' की टीम के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि "सीन के बीच यदि कोई अत्यधिक भावनात्मक या गंभीर सीन नहीं रहता था। जिसके लिए गंभीर माहौल की आवश्यकता थी, तो  वहां मौज-मस्ती वाला माहौल रहता था। निर्देशक तरूण चोपड़ा एक युवा और खुशमिजाज व्यक्ति हैं, जिनके साथ मेरी काफी अच्छी दोस्ती रही और मेरे सह-कलाकारों की वजह से भी सेट पर काफी पॉजिटिव माहौल रहता था। हालांकि, वहाँ कोई बड़ी शरारतें नहीं थी, फिर भी एक पॉजिटिव माहौल था।"

एक्टर ने कहा- मैनें काफी अच्छा समय बिताया
एक्टर आगे कहा, कि यदि मैं ईमानदारी से कहूं, तो हम पूरे सीरिज में अपने लिमिटेड वक्त के अंदर शूट करने में ही बेहद कामयाब रहे है। दरअसल, कुछ छोटे-मोटे रीशूट के अलावा सब कुछ अच्छे हो गया। हलांकि, हमने बैकअप की तैयारी भी रखी थी। लेकिन समय के अंदर ही हमारा सभी काम बहुत अच्छे हो गया था। बता दें, शुरुआत से ही सेट का पूरा माहौल काफी पॉजिटिव था क्योंकि आज भी  मैं उस माहौल को नहीं भूल पा रहा हूं। मैं और मेरी ऑनस्क्रीन वाइफ के साथ मैंने अपना पहला सीन शूट किया। जिसके बाद की शूटिंग बहुत अच्छे से और आसानी से खत्म हुई। एक हेवी सीन की शुरुआत से हमारे सेल्फ-कॉन्फिडेंस बढ़ने में भी बहुत मदद मिली हैं। मैंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे सभी लोगों के साथ काफी अच्छा समय बिताया है।"

सीरिज की कहानी और स्टारकास्ट 
'स्टेट वर्सेस आहूजा' एक बॉलीवुड सुपरस्टार अंश आहूजा (अश्मित पटेल) के जीवन पर बेस्ड सीरीज़ है, जिसकी दुनिया में एक ऐसी घटना सामने आ जाती है। जब उस पर एक नौकरानी के बलात्कार का आरोप लगाया जाता है। वहीं जैसे-जैसे कहानी सामने आती है। दर्शक रहस्य, जांच और अदालती ड्रामा की एक मनोरम कहानी में डूब जाते हैं।  जहां कई तरह के खुलासे उन्हें चौका देते हैं। वहीं फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस सीरीज को सुरेश थॉमस द्वारा निर्मित किया गया है और इस शो में अनुरेखा भगत, सारिका सिंह, स्वप्निल रालकर, अपेक्षा वर्मा, दृष्टि पाटिल, मनीष जेटली, अर्जुन कृष्णा, विक्की बैद्यनाथ और हर्ष गौतम जैसे अहम कलाकार शामिल हैं।