Asim Riaz: 'बैटलग्राउंड' से बाहर हुए आसिम रियाज; चलते शो में रुबीना दिलैक से हुई भयंकर लड़ाई, रुकी शूटिंग

Asim Riaz Thrown Out Of Battleground After fight With Rubina Dilaik, Abhishek Malhan
X
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बैटलग्राउंड' से आसिम रियाज को बाहर कर दिया गया है।
Asim Riaz: खबर है कि आसिम रियाज को रिएलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है। उनका शो में को-जज रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शूटिंग बंद कर दी गई थी।

Asim Riaz Controversy: 'बिग बॉस 13' के मशहूर कंटेस्टेंट रहे मॉडल-रैपर आसिम रियाज़ एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने गुस्सैल रवैये की वजह से एक बार फिर वह कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। खबर है कि ओटीटी रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में तीखी बहस के बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो में आसिम रियाज का को-जज रूबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से भयंकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। ये बहस इतनी बढ़ गई कि मेकर्स को शो की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई।

आसिम ने गुस्से में की रुबीना की इंसल्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार, 17 अप्रैल को बैटलग्राउंड की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जब मामला गर्माने लगा तो रुबीना दिलैक बीच में शांत करवाने आईं लेकिन आसिम पलटकर उनके साथ ही भिड़ गए। सूत्र ने कहा, "शुरुआत में ये सामान्य झगड़ा लग रहा था, लेकिन बाद में वह धीरे-धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया। आसिम ने कथित तौर पर रुबीना दिलैक की इंसल्ट की। जैसे-जैसे मामला गर्म होता गया, मकेर्स को शूटिंग बंद करनी पड़ी। सभी लोग अपनी-अपनी वैनिटी में भाग गए।"

ये भी पढ़ें- Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज; 'जाट' में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

सूत्रों ने कहा कि आसिम और अभिषेक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आसिम को शो छोड़ने के लिए कहा गया। हालांकि, इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उनकी टीम और निर्माताओं के बीच चर्चा चल रही है। इस मामले पर अभिषेक और आसिम ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है, जबकि रुबीना ने कहा कि "सब ठीक है"। इसी बीच रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी लगाई है जिसमें लिखा है- वो क्वीन है, लेकिन उसके ताज के पीछे हमेशा एक गैंगस्टर और साइकोपन है... उसकी कभी परीक्षा ना लें।

undefined
Rubina Dilaik Instagram Story

आसिम 'खतरों के खिलाड़ी 14' से हुए थे बाहर
आपको बताते चलें, इससे पहले फिल्ममेकर रोहित शेट्टी द्वार होस्ट किए जाने वाले शो खतरों के खिलाड़ी 14 में भी आसिम को गुस्सैल स्वभाव की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। शो में एक टास्क दिया गया था जिसे करने में आसिम नाकाम रहे थे, वहीं उनकी टीम के अन्य दो सफल रहे। तब आसिम ने कहा कि ये चैलेंज असंभव था और खतरों के खिलाड़ी टीम से कहा कि वे 'उनके सामने इसे करके दिखाएं' और शो से 'एक रुपया नहीं लेंगे'।

इसके बाद रोहित ने एक रिहर्सल वीडियो दिखाया जिसमें टीम ने खतरों के खिलाड़ी टास्क को सुरक्षित तरीके से पूरा किया। इसके बाद आसिम और रोहित शेट्टी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और आसिम को शो से निकाल दिया गया। वहीं 'बिग बॉस 13' में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी गर्मा-गर्मी आज भी लोगों के जहन में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story