Athiya Shetty-KL Rahul Baby Girl name: स्टार क्रिकेटर केएल राहुल आज, 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर एक ओर सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने फैंस को सरप्राइज दिया है। आथिया और केएल 24 मार्च 2025 को एक बेटी के माता-पिता बने थे जिसके बाद आखिरकार उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखा दी है। साथ ही नन्ही परी का प्यारा सा नाम भी रिवील कर दिया है।
आथिया-केएल राहुल ने बेटी का नाम किया रिवील
18 अप्रैल को केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बेटी को गोद में पकड़े के एक फोटो पोस्ट की। तस्वीर में राहुल नन्ही परी को गोद में लिए खड़े हैं और आथिया बेबी को पुचकार रही हैं। इस तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया लेकिन उसके नाम का खुलासा कर दिया है। केएल राहुल और आथिया ने अपनी प्यारी बिटिया का नाम 'इवारा' रखा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, 'Evaarah/ इवारा'- भगवान का तोहफा।
ये भी पढ़ें- फिर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला: बोलीं- 'बद्रीनाथ के पास मेरे नाम का मंदिर, लोग पूजते हैं', लोगों ने खूब उड़ाया मजाक
सेलेब्स ने दी बधाई
केएल राहुल और आथिया का पोस्ट फैंस के लिए किसी तोहफे की तरह था। बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स भी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। कपल के पोस्ट पर सबसे पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट की। आथिया के पिता व बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी नाती के लिए हार्ट और ईविल आई इमोजी शेयर की। उनके अलावा, मलाइका अरोड़ा, समांथा रुथ प्रभु, हेजल कीच, शोभिता धुलिपाला, बादशाह, सागरिका घाटगे, अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, ईशा गुप्ता समेत तमाम सेलिब्रिटीज और फैंस ने कमेंट कर प्यार बरसाया है।
अथिया और केएल की शादी
अथिया शेट्टी और केएल ने 23 जनवरी 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। ये शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में आयोजित हुई थी जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। 24 मार्च, 2025 को कपल ने अपनी बेटी का स्वागत किया।