THAMA: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर 'थामा' का ऐलान, 'स्त्री 2' मेकर्स ला रहे हॉरर लव स्टोरी

Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna starrer Thama Announced
X
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म 'थामा' अनाउंस की है।
THAMA: 'स्त्री 2' की बंपर सक्सेस के बाद अब मेकर्स एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो एक लव स्टोरी होगी। मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म थामा का अनाउंसमेंट किया है जिसमें आयुष्मान और रश्मिका नजर आएंगे।

Thama Movie Announcement: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'भेड़िया' जैसी कई हॉरर-कॉमेडी फिल्म सीरीज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं 'स्त्री 2' की बंपर सक्सेस के बाद अब मैडॉक फिल्म्स अपनी एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं लेकिन इसबार हॉर-कॉमेडी नहीं बल्कि एक लव स्टोरी होगी। इस फिल्म का नाम है 'थामा' जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है।

मेकर्स ने अनाउंस की नई फिल्म
मेकर्स ने बुधवार (30 अक्टूबर) को थामा का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने कास्ट का खुलासा करते हुए बताया है कि ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका लीड रोल में हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। मोशन पोस्टर से फिल्म की थीम समझ आ रही है जो एक हॉरर लव स्टोरी पर बेस्ड हो सकती है।

ये भी पड़ें- I love You: अनन्या पांडे के बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप! वॉकर ब्लैंको ने कही दिल की बात

फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, “दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को अब एक लव स्टोरी की जरूरत है... पर दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है। दिवाली 2025 में थामा के लिए खुद को तैयार कर लें। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे वहीं दिनेश विजान और अमर कौशिक इसके प्रोड्यूसर हैं।

मैडॉक फिल्म्स की स्त्री 2 की बात करें तो ये हिंदी भाषा की साल 2024 की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने 800 करोड़ रुपए से भी अधिक का बिजनेस किया है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन की मुंज्या, स्त्री और रूही भी हिट फिल्म रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story