Azaad Trailer: रवीना टंडन की बेटी के प्यार में बागी बने अजय देवगन के भांजे! 'आजाद' का दमदार ट्रेलर रिलीज

Azaad Trailer out: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म से पहली बार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं। जानिए कैसा है ट्रेलर।;

Update:2025-01-06 16:00 IST
फिल्म 'आजाद' से राशा थडानी और अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।Azaad trailer out: Ajay Devgn, Aaman Devgan, Rasha Thadani film release date
  • whatsapp icon

Azaad Trailer: एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर जबरदस्त है। इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म 'आजाद' को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में राशा, अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वहीं आखिरकार 'आजाद' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे।

आजाद में अजय देवगन बने 'बागी'
फिल्म की कहानी में बागी बने अजय देवगन और उनके घोड़े के बीच के लगाव देखआ जा सकता है। अजय दमदार अंदाज में घुड़सवारी करते दिख रहे हैं। इसके अलावा अंग्रेजों के दौरान का एंगल भी देखा जाएगा। ट्रेलर में दिखा जा सकता है कि अजय को अपने घोड़े से खासा लगाव है बाद में कहीं लापता हो जाएगा। फिल्म में एक्टर के भांजे अमन देवगन को भी खास रोल में देखा जाएगा। ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी जो पहली बार राथा थडानी के बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Emergency Trailer: कंगना रनौत ने शेयर किया 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर, काट-छांट के बाद इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Full View

इश्क फरमाएंगे राशा और अमन
राशा फिल्म में अमीर लड़की की भूमिका में हैं। ट्रेलर से कहानी की झलक दिख रही है जो अंग्रेजों से आजादी के दैरान की होगी। विक्रम सिंह के रोल में अजय देवगन बागी अंदाज में देखने को मिलेंगे। वहीं गांव के कुछ लोग आजादी के लिए बागी बन जाएगें। कुल मिलाकर फिल्म में रेट्रो और प्रेंजेट टाइम का एंगल देखने को मिलेगा। फिल्म का गाना 'उई अम्मा' इस समय काफी वायरल है।

फिल्म में डांस, रोमांस और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा। राशा और अमन के अलावा एक्ट्रेस डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा भी नजर आएंगे। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका क्लैश कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से होगा। आजाद का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 

Similar News