Baaghi 4: हाथ में खंजर, मुंह में सिगरेट दबाए टाइगर श्रॉफ का First Look Out, 'बागी 4' इस दिन होगी रिलीज

Baaghi 4 First Look Out: बागी के मेकर सजिद नाडियाडवाला इस फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी बागी 4 लेकर आ रहे हैं। पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे। फिल्म से उनका पहला लुक रिवील हो गया है।;

Update: 2024-11-18 07:34 GMT
Baaghi 4 announced, Tiger Shroff never seen deadly first look out, know release date
Baagi 4
  • whatsapp icon

Baaghi 4 First Look Out:  सजिद नाडियाडवाला की फ्रेंचाइजी फिल्म 'बागी' के चौथे पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म के पिछले 3 भागों में टाइगर श्रॉफ इसके लीड बने हुए हैं। वहीं 'बागी 4' में भी उनका एक बार फिर जबरदस्त स्वैग के साथ कमबैक होने जा रहा है। मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ का पहला लुक रिवील करते हुए 'बागी 4' का ऐलान किया है।

बागी 4 का पहला पोस्टर जारी
18 नवंबर को बागी 4 के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में टाइगर का खूंखार अवतार देखा जा सकता है। एक हाथ में खंजर और दूसरे हाथ में शराब की बोटल पकड़े, मुंह में सिगरेट दबाए टाइगर श्रॉफ का ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। पोस्टर में वह बाथरूम की टॉयलेट सीट पर बैठे दिख रहे हैं, आसपास खून की बौछारें हैं। इससे साफ झलक रहा है कि फिल्म में टाइगर एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer: फायर बनकर लौटे अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द रूल' के ये 5 पॉइंट फिल्म को बनाएंगे इस साल की बड़ी हिट

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वह वैसा नहीं है। आ रही है साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 4'। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।

'बागी 4' की कहानी आपको एक्शन-थ्रिलर का डोज़ देने वाली है। पोस्टर से झलक रहा है कि 'बागी 4' पिछली तीन फिल्मों से हटकर होने वाली है। टाइगर का ऐसा अवतार जो पहले काफी अलग है, इसका संकेत देती है कि फिल्म में इसबार वाइल्डनेस भरपूर होगी। फिल्म की रिलीज की बात करें तो जो ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फ्रैंचाइजी में लीड रहे टाइगर
इसका डायरेक्शन ए हर्षा ने किया है जो कन्नड़ की कई मशहूर फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। प्रोडक्शन का जिम्मा साजिद नाडियावाला के बैनर तले है। 2016, 2018 और 2020 में आए बागी के पहले तीन पार्ट्स के बाद अब बागी 4 का कैसा अंदाज होगा ये देखना दिलचस्प है। बता दें, टाइगर और श्रद्धा कपूर बागी (2026) में साथ नजर आए थे। इसके बाद बागी 2 में टाइगर के साथ दिशा पाटनी और बागी 3 में दोबारा टाइगर के साथ श्रद्धा को कास्ट किया गया था। वहीं इसके चौथे पार्ट में लीड एक्ट्रेस और अन्य कास्ट के नाम आने बाकी हैं। 

Similar News