Baba Siddique- Salman Khan Case: अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। वजह है लगातर उन्हें जान से मारने की मिलने वाली धमकियां और करीबी दोस्त व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या। 12 अक्टूबर को मुंबई में बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने सिद्दिकी की हत्या की साजिश से पहले सलमान खान को मारने का प्लान बनाया था।
सलमान खान को मारना चाहते थे शूटर
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों का टारगेट बाबा सिद्दिकी से पहले सलमान खान थे। लेकिन उनकी टाइट सिक्योरिटी के चलते वह अपने मंसूबे को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि सलमान खान उनकी हिट लिस्ट में टॉप पर थे पर कड़ी सुरक्षा की वजह से उन तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा था। बता दें, सिद्दिकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और वह जहां भी जाते हैं, सुरक्षा घेरे के बीच में ही रहते हैं।
सलमान के करीबी बाबा सिद्दिकी की हत्या
बता दें, 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में सिद्दिकी को सीने में दो गोलियां लगी थीं जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में 3 आरोपी शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में हैं।