Logo
Keerthy Suresh Wedding: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर ली है। कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Keerthy Suresh Antony Thattil Wedding: वरुण धवन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' में उनकी लीड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध गई हैं। कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ 12 दिसंबर को गोवा में सात फेरे लिए। कपल ने अपने परिवार व करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई। अब उनकी ड्रीमी वेडिंग की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। 

कीर्ति सुरेश ने एंटनी थाटिल संग लिए फेरे
बता दें, कीर्ति सुरेश ने अपने बचपन के प्यार एंटनी से शादी की है। करीब 15 सालों से दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। अब फाइनली कपल ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। कपल ने गोवा में इंटीमेट वेडिंग की जिसकी तस्वीरें एकेट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तमिल रीति-रिवाजों में कीर्ति-सुरेश और एंटनी ने शादी की। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते, एक दूसरे को मुस्कुराते हुए निहारते दिख रहे हैं।

वेडिंग लुक की बात करें तो एक्ट्रे कीर्ति साउथ इंडियन ब्राइड लुक में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने लाल और ग्रीन कलर की दो अलग-अलग साड़ियां पहनीं जिसके साथ हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी और बालों में चोटी के साथ गजरा लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया। तो वहीं एंटनी थाटिल ऑफ वाइट धोती पहने तमिल दूल्हा बने। कपल ने अपने परिवार, दोस्तो और पेट डॉग के साथ पोज देते हुए तस्वीरें केलिक करवाईं।

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर कपल को शादी की बधाईयां दे रहे हैं। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी बधाई देते हुए हार्ट इमोजी शेयर कीं। तो वहीं दूल्हा-दुल्हन बने कपल के आउटफिट की भी खूब तारीफें हो रही हैं।

बता दें, एंटनी थाटिल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और करीब 15 सालों से कीर्ति सुरेश के साथ रिश्ते में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की लव स्टोरी हाई स्कूल से शुरू हुई थी। 

5379487