Baby John BO Collection Day 1: 'बेबी जॉन' की धीमी ओपनिंग, 'पुष्पा 2' के आगे बस इतनी रही कमाई

Baby John box office collection day 1: Varun Dhawan film weak opening, fails to beat pushpa 2
X
'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
Baby John Box Office Collection Day 1: 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। 'पुष्पा 2' की दहाड़ के सामने कैसी रही वरुण धवन की फिल्म? जाने ओपनिंग डे का कलेक्शन।

Baby John Box Office Collection Day 1: सिनेमाघरों में इस वक्त अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जादू छाया हुआ है। इसी बीच क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई है। जहां एक ओर पुष्पा 2 का दुनियाभर में बौकाल जमा हुआ है। उसके आगे वरुण की बेबी जॉन थोड़ी धीमी पड़ गई।

25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन कुछ खास शुरुआत नहीं की। लेकिन ये पिछले 5 सालों में वरुण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रही। ‘बेबी जॉन’ को एटली ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन कलीस का है। दोनों साउथ दिग्गजों ने बॉलीवुड के साथ हाथ मिलाकर एक मास लेवल की फिल्म बनाई है। हालांकि पुष्पा 2 के आगे ये पहले दिन थोड़ी कम पड़ी। तो आइए जानते हैं वरुण की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

ये भी पढ़ें- Baby John Review: सलमान खान के कैमियो ने काटा बवाल, लोगों को कैसी लगी वरुण धवन की 'बेबी जॉन'? जानें रिव्यू

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने ओपनिंग डे यानी क्रिसमस हॉलीडे पर करीब 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि ये शुरुआती आकड़े हैं और अभी कुल डेटा आना बाकी है।
  • वहीं पुष्पा 2 की कमाई 21वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही। सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने हिंदी में 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 1109.85 करोड़ रुपए हो गया है।

बेबी जॉन में वरुण धवन मास लेवल का एक्शन लेकर आए हैं। ट्रेलर और टीजर आने से ही उनका नया रूप फैंस को खूब पसंद आया था। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आ रहे हैं। तो वहीं क्लाइमेक्स के बाद के सीन में सलमान खान का स्पेशल कैमियो है जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।

बेबी जॉन 2016 की तमिल सुपरहिट फिल्म थेरी का एडेप्टेशन है जिसे एटली ने बनाया था। वहीं अब वह वरुण की फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। एटली ने 2023 में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का डायरेक्शन किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story