Badshah on reports of breaking traffic rules: फेमस म्यूजिक रैपर और सिंगर बादशाह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे यो यो हनी सिंह के साथ उनकी कोल्ड वॉर हो या अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट, बादशाह हर जगह छाए रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि गुरुग्राम में ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद उनपर पुलिस ने 15,500 रुपए क जुर्माना लगाया है। अब इन खबरों पर बादशाह ने पहली बार स्पष्टिकरण दिया है।
बादशाह ने ट्रैफिक नियम तोड़ने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
रिपोर्ट्स की मानें तो, बादशाह 15 दिसंबर (रविवार) को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई थी जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने उनसे 15,500 रुपए का चालान वसूला था। अब बादशाह ने जुर्माने की बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि उनके पास थार (कार) है ही नहीं, और ना ही वो उसे चला रहे थे।
बादशाह ने अपने पोस्ट पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की खबरों को नकारते हुए कहा- "भाई, थार तो है भी नई मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन। मुझे व्हाइट वेलफायर (कार) में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हों चाहे गेम।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह कथित तौर पर तीन वाहनों के काफिले के साथ रोड के रॉन्ग साइड पर महिंद्रा थार चला रहे थे। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा, "ये थार पानीपत के दीपेंद्र हुडा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी और वह इसे चला रहा था। उसपर रैश ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 रुपए का लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस काफिले में बादशाह भी मौजूद थे जो कार के अंदर बैठे थे।