Kiara and Sidharth Airport Look : जन्मदिन से पहले वेकेशन पर निकले कपल! देखिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एयरपोर्ट लुक

Kiara Advani and Sidharth Malhotra
X
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी
Kiara and Sidharth Airport Look : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और फैशनेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। देखिए दोनों का सिंपल लुक...

Kiara and Sidharth Airport Look : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और फैशनेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि, कपल सिद्धार्थ के 40वें जन्मदिन से पहले छुट्टी मनाने के लिए निकल रहे थे। बता दें, कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट लुक बेहद सहज था। उन्होंने सिंपल स्वेटर को सफेद पैंट के साथ पेयर किया, जो न केवल आरामदायक था बल्कि ट्रेंडी भी दिख रहा था। इस लुक को उन्होंने एक चमकदार लाल हैंडबैग, डार्क सनग्लासेज, और खुले बालों के साथ पूरा किया।

इसे भी पढ़े : Shilpa Shetty Lohri Celebration : फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ धूमधाम से मनाया लोहड़ी, पीले दुपट्टे ने खींचा फैंस का ध्यान

सिद्धार्थ का कैजुअल स्टाइल

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आउटफिट को कियारा के साथ बेहतरीन ढंग से मैच किया। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और जींस पहनी हुई थी। इसे उन्होंने सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया। उनका यह लुक कैजुअल होने के बावजूद काफी क्लासी और स्टाइलिश था।

कियारा की आने वाली फिल्में

कियारा आडवाणी इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। हाल ही में, उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज़ हुई, जिसमें उन्होंने राम चरण के साथ मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा ‘डॉन 3’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। इन फिल्मों में उनके किरदार और अभिनय को लेकर पहले से ही दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी यह साल काफी खास रहने वाला है। वह पहली बार जान्हवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म तुषार जलोटा ने निर्देशित की है और 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, सिद्धार्थ फिल्म ‘वीवीएएन - फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगे। यह एक लोककथा पर आधारित थ्रिलर है, जिसे बालाजी मोशन पिक्चर्स और टीवीएफ ने प्रोड्यूस किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story