Logo
Bhool Chuk Maaf Trailer: शादी से पहले हल्दी के दिन राजकुमार राव एक टाइम लूप में फंस गए हैं। क्या वह वामिका गब्बी से शादी कर पाएंगे? देखिए 'भूल चूक माफ' का मेजेदार ट्रेलर।

Bhool Chuk Maaf trailer: 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स एक और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लेकर आ रही है जिसका नाम है 'भूल चूक माफ'। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं जिसका मजेदार ट्रेलर मेकर्स ने गुरुवार को रिलीज कर दिया है। इस कॉमेडी फिल्म में टाइम लूप की कहानी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। 

'भूल चूक माफ' का ट्रेलर रिलीज
लगभग तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर में कहानी राजकुमार राव यानी रंजन और उसकी प्रेमिका तितली यानी वामिका गब्बी के ईर्द-गिर्द घूमती है जो शादी करना चाहते हैं। घरवालों की रजामंदी के बाद जब बात शादी की रस्मों पर आती है तो राजकुमार की हल्दी का फंक्शन में एक ऐसे टाइम लूप में फंसता है कि हर रोज उठते ही घरवाले उनकी हल्दी की रस्म करने लगते हैं।

ये भी पढ़ें- Chhaava OTT Release: ओटीटी पर आ गई 'छावा'! इस दिन से देख पाएंगे विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म

जब रंजन को एहसास होता है कि वह एक टाइम लूप में फंसा है तो वह तितली और बाकी घरवालों को इसबारे में बताता है लेकिन किसी को उसकी बात समझ नहीं आती। अंत में वह खुद को इस टाइम लूप से कैसे निकालेगा ये देखने के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

इस दिन होगी रिलीज
'भूल चूक माफ' मौडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी फिल्म है जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान, अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

5379487
News Hub