Bigg Boss 18: अशनीर ग्रोवर पर क्यों भड़के सलमान खान? 'बिग बॉस' में बिजनेसमैन के 'दोगलेपन' की लगा दी क्लास

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान का सामना अशनीर ग्रोवर से होगा। अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अशनीर सलमान को देखते ही सहम गए। एक्टर उनपर भड़कते भी दिखे।;

Update: 2024-11-16 07:53 GMT
Bigg Boss 18: Salman Khan slams Ashneer Grover
बिग बॉस 18 लेटेस्ट एपिसोड में अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट नजर आएंगे।
  • whatsapp icon

Bigg Boss 18: टेलीविजन का सबसे विवाद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक ओर जहां बिग बॉस हाउस में बने रहने के लिए शो के कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते कड़ी मेहनत कर रहे हैं वहीं मेकर्स भी इसे और दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं। अब हाल ही में वीकेंड को खास बनाने के लिए शो में कई मशहूर चेहरे दिखने वाले हैं, जिनमें से मशहूर बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर एंट्री लेंगे।

सलमान को देखते ही उड़े अशनीर के होश
इस बार वीकेंड पर मशहूर बिजनेसमैन और भारते पे के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे। मेकर्स ने बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने के लिए पूरी कमर कस ली है। लेटेस्ट प्रोमो में होस्ट सलमान खान का सामना अशनीर ग्रोवर से होगा जहां उनके एक विवाद बयान को लेकर सलमान उनपर भड़कते दिखेंगे। 

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान शो में अशनीर का गेस्ट के तौर पर वेलकम करते हैं। फिर उन्हें उस विवादित बयान के बारे में पूछते हैं जो उन्होंने एक्टर को लेकर कहा था। सलमान कहते हैं- 'मैंने आपको मेरे बारे कहते हुए सुना है कुछ... आपने कहा कि आपने मुझे किसी अमाउंट पर साइन किया है और सभी आंकड़े भी गलत तरीके से बता दिए। ये दोगलापन क्या है।'

इसपर अशनीर शालीनता से जवाब देते हुए कहते हैं, 'आपको जो हमने हमारा ब्रांड एंबेसडर बनाया था, मुझे लगता है कि यह सबसे स्मार्ट स्टेप था।' सलमान कहते हैं- 'हां लेकिन जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं, ऐसा एटिट्यूड मैंने आपके उस वीडियो में नहीं देखा जो ये आपका यहां हैं।' 

क्या है अशनीर का विवादित बयान
आपको बता दें, पिछले कई इंटरव्यूज़ में अशनीर ग्रोवर सलमान खान से जुड़ी घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पूर्व कंपनी भारते पे के लिए सलमान खान को ब्रैंड स्पॉन्सर के लिए चुना था जिसकी डील करने के लिए वह खुद एक्टर के पास पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि शूट के दौरान सलमान के मैनेजर कहा कि सुपरस्टार उनके साथ फोटो नहीं क्लिक कराएंगे। अशनीर ने कहा, 'मैं शूट का ब्रीफ देने के लिए 3 घंटे बैठा था, उनके मैनेजर ने कहा सलमान आपके साथ फोटो क्लिक नहीं कराएंगे सर बुरा मान जाते हैं। मैंने कहा साले, भाड़ में जा तू, मैं नहीं खिंचवाउंगा।'

इसके अलावा वह कई बार सलमान के साथ इस एड शूट के बारे में जिक्र कर चुके हैं। वहीं बिग बॉस 18 में जब अशनीर से सलमान खान ने आमने सामने ही इस बारे में बात की तो अशनीर के चेहरे की हवा उड़ गई। 
 

Similar News