In Pics: करणवीर मेहरा ने इधर जीता 'बिग बॉस 18', उधर Ex वाइफ निधि सेठ ने रचाई दूसरी शादी

Bigg Boss 18 winner Karan Veer Mehra ex wife Nidhi Seth married second time secretly, Photos
X
टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है।
Nidhi Seth Second Wedding: ‘बिग बॉस 18’ विनर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली है। निधि ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी की है। उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी।

Nidhi Seth Second Wedding: हाल ही में टीवी एक्टर करणवीर मेहरा मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर बने हैं। शो में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार बवाल हुआ था। इसी बीच करणवीर की एक्स वाइफ यानी टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। निधि ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली है। वह बीते दो सालों से अपने बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थीं, जिसके बाद आखिरकार एक्ट्रेस ने अने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। निधि की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख फैंस शॉक्ड हो गए।

undefined

निधि सेठ ने रचाई दूसरी शादी
निधि सेठ ने अपने बॉयफ्रेंड से बेंगलुरू में गुपचुप शादी की है। एक्ट्रेस का होमटाउन बेंगलुरू में ही है जहां एक प्राइवेट सेरेमनी में उन्होंने शादी की। उन्होंने पति संग शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते दिख रहे हैं। निधि के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी है, साथ ही गोल्ड की ज्वेलेरी पहनी है। तो वहीं उनके पति मल्टीकलर्ड कुर्ता पयजामा में कॉम्प्लिमेंटिंग लग रहे हैं।

undefined
Nidhi Seth Instagram

एक्ट्रेस निधि ने शादी की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- "आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत सफर है। हमारी शादी में हमेशा 'मैं' से ऊपर 'हम' रहा है। आपकी ईमानदारी और केयर मुझे खुश और स्वतंत्र महसूस कराती है, और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जाएगा।"

undefined

उन्होंने आगे लिखा- "पिछले दो वर्षों से आपने यादों को किसी खज़ाने में बदल दिया... आप हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे। मैं आपके सपोर्ट, साथ और हम दोनों के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरी साथ चट्टान जैसे खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मुझे 'हां' कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए शुक्र गुजार हूं। I love you SK"

undefined

उनके पति कौन हैं, फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन निधि ने अपने कैप्शन में SK नाम से उनका संबोधन किया है। माना जा रहा है कि उनके पति एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं।

undefined
Karanveer Mehra- Nidhi Seth

वहीं निधि सेठ ने पहले एक्टर करणवीर मेहरा से शादी की थी। दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी। लेकिन करणवीर और निधि ने अपनी शादी को 'जल्दबाजी में हुई गलती का फैसला' बताते हुए 2 साल में ही रिश्ता खत्म कर लिया। 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story