Sana Khan Baby: सना खान दूसरी बार बनीं मां, बेटे को दिया जन्म; 2020 में छोड़ चुकीं शोबिज़

Bigg Boss 6 Fame Sana Khan Welcomes Second Child, gives birth to Boy
X
पूर्व एक्ट्रेस सना खान 'बिग बॉस 6' में नजर आ चुकी हैं।
Sana Khan Baby: पूर्व एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। सना बिग बॉस 6 में नजर आई थीं।

Sana Khan Baby: बिग बॉस 6 में नजर आ चुकीं पूर्व अभिनेत्री सना खान ने अपने फैंस को एक बार फिर खुशखबरी सुनाई है। वह दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए बेटे के जन्म का अनाउंसमेंट किया है।

सना ने शेयर की गुडन्यूज
सना खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया जिसमें दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी दी। वीडियो में लिखा है- 'हमें अपने नन्हें राजकुमार के अपनी जिंदगी में आने की इस खूबसूरत खबर को शेयर करते हुए खुशी हो रही है। तारिक जमील अब बड़ा भाई बन गया है और वह अपने छोटे भाई का स्वागत करता है।

ये भी पढ़ें- 'मुझे पता नहीं चला... कब सलवार-कमीज से बैकलेस ड्रेस पर आ गईं': सना खान ने रुबीना दिलैक के शो में बताई कहानी

सना खान ने अपने दूसरे बेटे को 5 जनवरी 2025 को जन्म दिया है। इसके अलावा सना के यूट्यूब चैनल पर उनके ब्लॉग में उनके शौहर मुफ्ती अनस सईद को अपने नवजात बेटे को गोद में उठाए देखा जा सकता है। सना को उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।

निकाह के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
बताते चलें, सना खान बॉलीवुड और मॉडलिंग वर्ल्ड से जुड़ी थीं। उन्हें बिग बॉस 6 और सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह टीवी शो कॉमेडी सर्कस में नजर आ चुकी हैं। सना ने साल 2020 में मौलवी अनस सैयद से निकाह किया था और इसी के साथ उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story