Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। तब से वह 16 साल से इंडस्ट्री में हैं। बता दें, 2023 भी दीपिका के लिए सुपरहिट रहा है, उन्होंने फिल्म 'पठान' और 'जवां' में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। आज यानी 5 जनवरी 2023 को दीपिका पादुकोण का 38वां जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने अब तक अपने काम से कितनी कमाई की है।
सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में अब तक 37 फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस को जो भी रोल दिया गया उन्होंने हमेशा उस रोल को पूरी शिद्दत से निभाया है। यही वजह है कि वह आज बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका एक फिल्म के लिए 15 से 16 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
ई टाइम्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 497 करोड़ रुपये है । एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों से बल्कि कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करती हैं। उनकी मासिक आय 3 करोड़ रुपये है , जबकि वह सालाना 40 करोड़ रुपये कमाती हैं । दीपिका की रोजाना की कमाई की बात करें तो वह एक दिन में 10 लाख रुपए कमाती हैं । इतना ही नहीं दीपिका का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम 'का प्रोडक्शन' है।
कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका के पास मुंबई में अपना 4 बीएचके लग्जरी अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है . इसके अलावा उन्होंने शादी के बाद रणवीर सिंह के साथ एक और घर खरीदा था, जिसकी कीमत 117 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस घर को खरीदकर दीपिका-रणवीर शाहरुख खान के पड़ोसी बन गए। एक्ट्रेस को कई महंगी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 5 जैसी लग्जरी कारें हैं।
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में नाम कमाया है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। जो 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।