Thalapathy 69: 'एनिमल' के बाद थलपति विजय की फिल्म में धमाल मचाएंगे बॉबी देओल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

Thalapathy 69: बॉबी देओल 'एनिमल' के बाद अब साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'थलापति 69' में धमाल मचाने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने दी है।;

Update:2024-10-02 10:41 IST
थलपति विजय की फिल्म में दिखेंगे बॉबी देओल, एनिमल के बाद फिर मचेगा कोहरामThalapathy 69
  • whatsapp icon

Thalapathy 69: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बॉबी देओल अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए IIFA 2024 में बेस्ट विलेन के लिए अवॉर्ड जीता है। ऐसे में अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है। 

थलपति विजय की फिल्म में धमाल मचाएंगे बॉबी देओल
दरअसल, बॉबी देओल साउथ फिल्म 'कंगुवा' के बाद अब साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' में धमाल मचाने वाले हैं।इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने दी है। 'थलापति 69' के प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बॉबी देओल की फोटो वाला एक पोस्टर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया  'अब 100 प्रतिशत ऑफिशियल, इसकी अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। बॉबी देओल थलापति 69 कास्ट में शामिल हो गए हैं।'

बॉबी देओल ने जाहिर की खुशी 
हालांकि, फिल्म में उनकी अहम भूमिका होगी। लेकिन उनके रोल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बॉबी देओल ने भी 'थलापति 69' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा  'इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।' आपको बता दें, 'थलापति 69' से पहले बॉबी देओल फिल्म 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर विलेन के अवतार नजर आएंगे। जो 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Bobby Deol

थलापति विजय की आखिरी फिल्म
वहीं थलापति विजय राजनीति में शामिल होने के बाद फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे। लेकिन उस वक्त माना जा रहा था यह एक्टर की आखिरी फिल्म होगी। लेकिन अब एक्टर ने एक और फिल्म कंफर्म कर दिया है। हालांकि, फिल्म के रिलीज डेट से अब तक पर्दा नहीं उठा है। 

Similar News