Nishad Yusuf Found Dead: साउथ एक्टर सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है। उन्हें बुधवार सुबह उनके घर पर मृत पाया गया। पुलिस को कोच्चि स्थित पनमपिल्ली नगर के अपार्टमेंट में सुबह लगभग 2 बजे यूसुफ की डेड बॉडी मिली है। उनकी मौत के कारणों का अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को सुसाइ़ का मामला लग रहा है।
निषाद 43 वर्ष के थे। वह साउथ इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म एडिटर थे। वह मौत से पहले कंगुवा की एडिटिंग कार्य में व्यस्त थे और हाल ही में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के इवेंट में शामिल हुए थे। उन्होंने 27 अक्टूबर को अभिनेता बॉबी देओल और सूर्या के साथ एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।