Nishadh Yusuf Death: बॉबी देओल-सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर की मौत, घर में मिला शव, सुसाइड की आशंका

Nishad Yusuf Found Dead: साउथ एक्टर सूर्या और बॉबी देओल की चर्चित फिल्म कंगुवा के एडिटर निषाद यूसुफ की मौत हो गई है। 30 अक्टूबर कोउनके अपार्टमेंट में उनकी डेड बॉडी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।;

Update: 2024-10-30 10:00 GMT
Bobby deol Suriya starrer Kanguva film editor Nishadh Yusuf found dead at home
निषाद यूसुफ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एडिटर हैं।
  • whatsapp icon

Nishad Yusuf Found Dead: साउथ एक्टर सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है। उन्हें बुधवार सुबह उनके घर पर मृत पाया गया। पुलिस को कोच्चि स्थित पनमपिल्ली नगर के अपार्टमेंट में सुबह लगभग 2 बजे यूसुफ की डेड बॉडी मिली है। उनकी मौत के कारणों का अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को सुसाइ़ड का मामला लग रहा है।

निषाद 43 वर्ष के थे। वह साउथ इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म एडिटर थे। जानकारी के मुताबिक, वह मौत से पहले 'कंगुवा' की एडिटिंग कार्य में व्यस्त थे और हाल ही में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के इवेंट में शामिल हुए थे। उन्होंने 27 अक्टूबर को अभिनेता बॉबी देओल और सूर्या के साथ एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 

फिल्म एम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ केरला (FEFKA) ने अपने फेसबुक पेज पर निषाद के निधन की खबर कन्फर्म करते हुए मलयालम लिखा, 'बदलते मलयालम सिनेमा के भविष्य में बड़ी भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निषाद युसूफ का अचानक निधन, एक ऐसी घटना है जिसे फिल्म जगत स्वीकार नहीं कर पाएगा।

वहीं साउथ अभिनेता सूर्या ने भी निषाद यूसुफ के निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- "यह सुनकर दिल टूट गया कि निषाद अब नहीं रहे! आपको टीम 'कांगुवा' के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.. हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में... निषाद के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। RIP" 

निषाद यूसुफ मलयाल और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्म एडिटर थे। उन्होंने थल्लुमाला, उंदा, वन, सऊदी वेल्लक्का और एडिओस एमिगोस कई फिल्मों में काम किया था। वह फिल्म कंगुवा पर काम कर रहे थे जो 14 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें बॉबी देओल-सूर्या के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी।

Similar News