Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश को न्यूयॉर्क पुलिस ने किया था डिटेन, बोले- उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि मैं भारतीय हूं

bollywood actor Neil Nitin Mukesh was detained by New York police in 2009, said search me on google
X
नील नितिन मुकेश न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे
Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क पुलिस ने सिर्फ गोरा होने के कारण उन्हें 4 घंटे के लिए हिरासत में रखा था।

Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हाल ही में एक अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि साल 2009 में फिल्म "न्यूयॉर्क" की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने उन्हें रोक लिया था। अधिकारियों ने उनका भारतीय पासपोर्ट देखने के बावजूद उन्हें "बहुत गोरा" मानते हुए यह मानने से इनकार कर दिया कि वह भारतीय हैं।

हाल ही में अभिनेता ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। यह घटना तब की है जब वह न्यूयॉर्क फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। नील ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों को यह विश्वास ही नहीं हुआ कि वह भारतीय हैं। उन्होंने कहा, "भारत का पासपोर्ट होने के बावजूद, उन्होंने मुझे भारतीय मानने से इनकार कर दिया। वे लोग समझने के लिए तैयार नहीं थे कि मैं भारतीय हूं।

ये भी पढ़े- Birthday Special: नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था इस एक्टर का नाम, राजेश खन्ना के साथ की पहली फिल्म

कहा गूगल पर नाम सर्च कर लें
नील ने यह भी कहा कि जब उन्हें चार घंटे बाद अधिकारियों से सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने उनसे कहा, "बस गूगल पर मेरा नाम सर्च कर लो।" इसके बाद अधिकारियों को थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई और फिर वे मुझसे मेरे दादा, पिता और परिवार के बारे में सवाल पूछने लगे।
बता दें कि नील भारत के मशहूर प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते हैं और उनके पिता नितिन मुकेश भी एक लोकप्रिय सिंगर हैं।

ये भी पढ़े- Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छा गई शाहिद कपूर की 'देवा', वीकेंड पर की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन

6 साल बाद इस फिल्म से की एंट्री
नील ने कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए हैं और खलनायक की भूमिका को बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। वह फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अभी तक महज 14 फिल्में की हैं, जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप रही हैं। एक्टर हाल ही में आई जी5 की फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनके साथ आर माधवन और रश्मि देसाई भी नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story