Logo
Bollywood Actress attacked: एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हैदराबाद में लूटपाट की वारदात सामने आई है। एक्ट्रेस ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसे वेश्यावृत्ति में धमकेला जा रहा था। जानिए पूरी खबर।

Bollywood Actress attacked: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को हैदराबाद में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया और उसके साथ लूटपाट की वारदात हुई। एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में उन्हें एक दुकान के उद्घाटन के लिए बुलाया और जहां वह ठहरी थीं वहां कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर उनके साथ लूटपाट की। क्या है पूरा मामला, जानिए। 

हैदराबाद बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई की एक 30 वर्षीय अभिनेत्री को उसकी एक महिला मित्र ने 17 मार्च को एक दुकान के उद्घाटन समारोह में गेस्ट के तौर पर शामिल होने के लिए हैदराबाद बुलाया था। इसके लिए एक्ट्रेस का प्लेन का किराया और वेन्यू आने के लिए कुछ रकम देने का वादा किया गया था।

अभिनेत्री की पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, जब वह होटल में अपने कमरे में सो रही थी तो 2-4 महिला और युवक उनके कमरे में घुस गए और कथित तौर पर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसके बैग से नकदी और सोना लूट कर फरार हो गए। एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी उससे 50 हजार नकद रुपयों की लूटपाट कर मौके से भाग गए। 

इस वारदात के बाद अभिनेत्री ने डायल 100 की मदद से पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी संदिग्धों की पहचान करने के लिए होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

5379487