Mom 2: श्रीदेवी की आखिरी फिल्म के सीक्वल का ऐलान, बेटी खुशी कपूर के साथ 'मॉम 2' बनाएंगे बोनी कपूर

Boney Kapoor to make sequel of Sridevis last film Mom 2 with Daughter Khushi Kapoor
X
IIFA 2025 में बोनी कपूर ने 'मॉम' के सीक्वल का ऐलान किया।
Mom 2: बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी व दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' के सीक्वल बनाने का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी खुशी कपूर के साथ 'मॉम 2' बनाएंगे।

Mom 2 Announcement: दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के चाहनेवाले आज भी उन्हें हमेशा अपनी स्मृतियों में रखते हैं। एक्टिंग, डांस और खूबसूरती से लेकर हर मामले में श्रीदेवी को पर्दे पर देखना उनके फैंस के लिए हमेशा से यादगार रहा है। 2018 में एक हादसे में अदाकारा दुनिया छोड़कर चली गई थीं।

उन्हें आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में देखा गया था, जिसको लेकर अब उनके पति बोनी कपूर ने बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' का सीक्वल बनाने का प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है, और इस फिल्म में वह अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर को कास्ट करना चाहते हैं।

मॉम 2 में नजर आएंगी खुशी कपूर
रविवार (9 मार्च) को IIFA 2025 अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने खुलासा किया कि वह मॉम के सीक्वल मॉम 2 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की तारीफ में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह कामयाब होंगी।

बोनी ने कहा- 'मैंने खुशी की ‘द आर्चीज’, ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ सभी फिल्में देखी हैं। फिलहाल मैं ‘नो एंट्री’ पर काम कर रहा हूं और उसके बाद खुशी के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं। यह फिल्म ‘मॉम 2’ भी हो सकती है।' उन्होंने कहा कि खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं और उनकी तरह सफलता हासिल करेंगी।

श्रीदेवी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
बता दें, ‘मॉम’ श्रीदेवी की अंतिम फिल्म थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में श्रीदेवी ने शानदार एक्टिग की थी जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मर्णोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story