Badass Ravikumar/Loveyapa BO: 'लवयापा' पर भारी पड़ी हिमेश की 'बैडैस रविकुमार', पहले दिन कितनी की कमाई जानें

Badass Ravikumar BO collection day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडैस रविकुमार को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन फिल्म ने जुनैद खान की फिल्म लवयापा पर भारी टक्कर दी। आइए जानते हैं पहले दिन का कलेक्शन।;

By :  Desk
Update:2025-02-08 12:28 IST
'लवयापा' पर भारी पड़ी हिमेश की 'बैडैस रविकुमार'Box office collection day 1: loveyapa vs Badass Ravikumar opening day collection
  • whatsapp icon

Badass Ravikumar BO collection day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडैस रविकुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को टक्कर देने में कामयाब रही। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत के साथ 2 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया। अभिनेता की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो साल 2007 में आई आप का सूरूर ने पहले दिन 1.79 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, साल 2008 की फिल्म कर्ज ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद आई फिल्मों का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा।

ये भी पढ़े- Vidaamuyarchi BO Collection Day 2: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ने दूसरे दिन दिखाया दम, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
सिंगर हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म से पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हिमेश रेशमिया की लास्ट फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर ने पहले दिन 15 लाख की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 90 लाख का था।

लवयापा को दी तगड़ी टक्कर
शुक्रवार 7 फरवरी को जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी रिलीज हुई, लेकिन हिमेश रेशमिया की फिल्म के आगे टिक नहीं पाई। सैकनिल्क के मुताबिक, लवयापा ने पहले दिन महज 1 करोड़ 25 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े- Thandel Review: दर्शकों को कैसी लगी नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री? थंडेल का पहला रिव्यू जानें

क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2014 में आई फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है, जिसमें हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को 80 के दशक के रेट्रो एक्शन, लाउड म्यूजिक और हाई वोल्टेज को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, प्रभुदेवा और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका अदा की।

Similar News