Logo
BO Collection: 2024 की दो बड़ी फिल्में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर दस्तक दे चुकी हैं। बड़े क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने अच्छी पकड़ बनाई है। यहां जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Box Office Collection Day 1: इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दोनों ही फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थियएटर्स में रिलीज हुईं। त्योहार की छुट्टियां और वीकेंड्स पर दर्शकों का फिल्मी क्रेज़ देखने को मिला है। दोनों ही फिल्मों ने दमदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया है।

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का क्लैश
2024 की दिवाली पर अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और अन्य सितारों से सजी मल्टी-स्टारर सिंघम अगेन का कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से क्लैश हुआ है। एक दमदार हाई ऑक्टेन फिल्म है तो दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। वहीं 1 नवंबर को रिलीज हुईं दोनों फिल्मों पर मां लक्ष्मी की बड़ी कृपा बरसी है। फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑपिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को भारत में 43.50 करोड़ रुपए की भारी कमाई की है। ये अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली कोई फिल्म है। साल 2014 में उनकी 'सिंघम रिटर्न्स' ने पहले दिन 32.09 करोड़ कमाए थे। 
  • वहीं कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने भी अच्छी ओपनिंग की है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जो उम्मीद से कई गुना बढ़कर है। रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म से क्लैश के बावजूद कार्तिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा टक्कर दी है। 

1 नवंबर को दिवाली के बाद वीकेंड के चलते दोनों ही फिल्मों को अच्छा पायदा मिल सकता है। बड़े क्लैश के बावजूद दर्शक दोनों फिल्मों पर प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि कौन सी फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखना दिलचस्प होगा। 

 

5379487