Box Office Collection Day 3: साल 2024 की दो बड़ी फिल्में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में धाक जमा चुकी है। दोनों ही मूवीज़ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थियएटर्स में रिलीज हुई थीं और नेशनल हॉलीडे व वीकेंड के चलते दर्शक फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वीकेंड पर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। 

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का कलेक्शन
अजय देवगन, करीना कपूर खान समेत मल्टी-स्टारर 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का दिवाली पर जबरदस्त क्लैश हुआ है। दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच रही है। वहीं रिलीज के तीन दिनों के यानी वीकेंड के कलेक्शन का डेटा भी सामने आ चुका है। 

  • बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इसकी वीकेंड तक कुल कमाई 121.00 करोड़ रुपए हो गई है।
  • वहीं भूल भुलैया 3 ने रविवार को 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके बाद तीन दिन में इसका टोटल कलेक्शन 106 करोड़ हो गया है। फिलहाल सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 से आगे चल रही है लेकिन कार्तिक की फिल्म ने भरपूर टक्कर दी है। दोनों ही फिल्में 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हैं।

'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में मंजूलिका बनकर कमबैक करने वाली विद्या बालन से भिड़ते दिख रहे हैं। तृप्ति डिमरी भी कार्तिक के अपोजिट हैं। वहीं माधुरी दीक्षित का अहम रोल दर्शकों को चौंका रहा है। 2007 और 2022 में भूल भुलैया के आए पहले और दूसरे पार्ट के बाद फैंस इस फ्रैंचाइज़ी की तसरी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट से भरे हुए हैं। 

वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी उनकी कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की पिल्म है। इस बार उन्होंने मल्टी स्टार कास्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए फिल्म को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।