BSF जवानों ने देखी इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो': 38 साल बाद कश्मीर में हुआ ऐतिहासिक प्रीमियर

Ground Zero Premiere: इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग देशभक्ति फिल्म 'ग्राउंड जीरो' लेकर आ रहे हैं जो बीएसएफ जवानों के एक शानदार मिशन को पर्दे पर दिखाएगी। ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले शुक्रवार (18 अप्रैल) को श्रीनगर में BSF जवानों के लिए 'ग्राउंड जीरो' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
इस दौरान बीएसएफ कर्मियों ने फिल्म की पूरी टीम के साथ इसका आनंद लिया। स्क्रीनिंग में इमरान हाशमी, सई ताम्हणकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर, प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर व उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर समेत फिल्म की टीम मौजूद रही।
BSF जवानों के लिए ग्राउंड जीरो की खास स्क्रीनिंग
आपको बता दें, श्रीनगर में 38 सालों बाद पहली बार किसी फिल्म का प्रीमियर आयोजित हुआ था। ग्राउंड जीरो के प्रीमियर इमरान हाशमी और फिल्म की टीम ने बीएसएफ जवानों के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली। ये खास आयोजन BSF जवानों के लिए ही आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें- Ground Zero: कश्मीर से आतंकवादियों का खातमा करेंगे इमरान हाशमी, 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर उड़ा देगा होश
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब इमरान पर्दे पर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। सई ताम्हणकर उनकी की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी 2000 के दशक के कश्मीर के शुरुआती दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण मिशन को पर्दे पर पेश करेगी। इस मिशन में ऑफिसर दुबे ने आतंकवादी सरगना गाजी बाबा को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS