Revelation: मुस्लिम पति ने ब्रेनवॉश कर एक्ट्रेस का जबरदस्ती बदलवाया धर्म, 5 साल में हो गया तलाक

Chahatt Khanna Reveals she was brainwashed into converting to Islam by ex Farhan Mirza
X
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा
Big Revelation: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके पूर्व पति ने निकाह के बाद उनका ब्रेनवॉश किया था। एक्ट्रेस ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपनाया था। कौन है ये एक्ट्रेस, जानिए।

Big Revelation of Actress: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने अलग-अलग धर्म होने के बावजूद शादियां कीं। कई कपल्स की शादी सफल रही तो किसी ने कुछ सालों में ही तलाक ले लिया। इन्ही में से टीवी एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपनाया था। लेकिन अब उनका आरोप है कि उनके एक्स पति ने ही ऐसा करने के लिए उनपर दबाव बनाया था और उनका ब्रेनवॉश किया था।

एक्ट्रेस ने खोले राज
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी की मशहूर अभिनेत्री चाहत खन्ना हैं। वह साक्षी तंवर और राम कपूर स्टारर सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आईं थीं। अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। चाहत खन्ना ने दो शादियां की थी और दोनों ही असफल रहीं।

उन्होंने इस्लाम कबूल कर फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी भी टूट गई। अब एक्ट्रेस ने कहा है कि इस शादी में मुस्मिल धर्म अपनाने के लिए उनके पति ने उनका ब्रेनवॉश किया था। हालांकि अब सनातान में उन्होंने वापसी की है और अब वह इसे अपनाकर खुश हैं। उन्होंने पूर्व पति द्वारा मुस्लिम धर्म अपनाने पर ब्रेनवॉश के बारे में एक इंटरव्यू में कहा- "हां, कई हद तक मैं कह सकती हूं ऐसा हुआ था। ये उनकी भलाई के लिए था, या मेरे लिए.. लेकिन अब मैं वापस अपने धर्म में लौटकर बहुत खुश हूं।"

'अपने भगवान की पूजा करने से रोका'
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने धर्म परिवर्तन न करने की चेतावनी दी थी और ऐसा करने के बाद उन्हें कई प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा- "बहुत से लोग नहीं चाहते थे कि मैं धर्म परिवर्तन करूं, लेकिन मैंने ऐसा किया क्योंकि मैं निकाह करना चाहती थी। ऐसा नहीं है कि मुझे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया था लेकिन मैंने किया।

शादी के बाद मुझे निश्चित रूप से कहा गया कि 'अपने भगवान की पूजा मत करो'... मैं एक खोए हुए बच्चे की तरह उस रास्ते पर चल पड़ी। मुझे लगता है कि यह उतना भी बुरा नहीं था। लेकिन अब मैं (हिंदू धर्म में लौटकर) खुश हूं, मैं काफी खुशहाल स्थिति में हूं। मेरे पास अधिक ज्ञान है और मैं जानती हूं कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे पता है कि क्या सही है और क्या नहीं, और मैं बहुत सचेत जीवन जी रही हूं।"

एक्ट्रेस की टूटी दो शादियां
चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन 1 साल के अंदर ही उनका रिश्ता खत्म हो गया। उन्होंने भरत और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। उसके बाद उन्होंने 2013 में फरहान मिर्जा से निकाह किया था लेकिन 2018 में मेटल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए उन्होंने तलाक लिया था। फरहान से चाहत की दो बेटियां हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story