Chhaava BO Day 40: साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर जारी है तूफानी कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 40, Vicky Kaushal film becomes biggest hit of 2025
X
'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Chhaava Box Office: 'छावा' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 40 दिन बाद कमाई के जादुई आंकड़े छूए हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 40: हिस्टॉरिकल-ड्रामा फिल्म 'छावा' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म ओपनिंग डे से ही देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े रुक नहीं रहे। इसके कलेक्शन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं और अब इस साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। 40 दिन बाद भी इसने करोड़ों की कमाई करते हुए पिछली कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दी है।

छावा में अभिनेता विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की दमदार भूमिका निभाकर फैंस को हैरान कर दिया है। तो वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका से देश को हिलाकर रख दिया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की किंग बनी हुई है जिसने वीर संभाजी माहाराज के जीवन को पर्देर पर जीवंत कर दिया। अब 40 दिन बाद इसने करोड़ों की कमाई करते हुए कई फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए।

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने रिलीज के 40वें दिन 1.50 करोड़ कमाए हैं।
  • 40 दिनों के बाद छावा की कुल कमाई अब 586.35 करोड़ रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें- 'छावा' देखेंगे PM मोदी: केंद्रीय मंत्रियों संग संसद में होगी विक्की कौशल की ₹500 करोड़ी फिल्म की स्क्रीनिंग

कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
'छावा' का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर किया है। इस फिल्म ने अब तक 'एनिमल', 'पठान', 'गदर 2' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को मात दी है। पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' अब भी पहले नंबर पर है जिसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'छावा' कुछ ही आंकड़े दूर है। इसी बीच ईद 2025 पर सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं। इसी बीच छावा के कलेक्शन का खेल बिगड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story