Logo
Chhaava BO collection day 4: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। फिल्म ने चौथे दिन भी अपनी कमाई से सबको हैरान कर दिया। आइए जानते हैं छावा का कलेक्शन।

Chhaava BO collection day 4: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हुई। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई के साथ शुरुआत की। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड के बाद भी अपनी पकड़ बनाए रखी और चौथे दिन बंपर कमाई करके सभी को चौंका दिया।

यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी है, जिसमें महान योद्धा संभाजी महाराज की वीरगाथा को दिखाया गया है। वहीं अगर बात करें फिल्म की कमाई की, तो दुनियाभर में फिल्म धुआधार कमाई करते हुए 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 

ये भी पढ़ें- Chhaava BO collection Day 3: तीसरे दिन भी छाया रहा 'छावा' का जादू, जानें फर्स्ट वीकेंड का शानदार कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, छावा ने पहले सोमवार को धीमे प्रदर्शन के साथ 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे भारत में फिल्म की कुल कमाई 140.50 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 168.60 करोड़ तक पहुंच गया है।

  • पहला दिन - 31 करोड़
  • दूसरा दिन - 37 करोड़
  • तीसरा दिन - 48.5 करोड़
  • चौथा दिन - 24 करोड़  

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शानदार प्रदर्शन कर रही  है। इसका अंदाजा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से लगा सकते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार दिनों में 195.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

ये भी पढ़ें- Madharasi Teaser out: शिवकार्तिकेयन के 40वें बर्थडे पर फिल्म 'मद्रासी' का फर्स्ट लुक आउट, देखें पहली झलक

संभाजी के किरदार में विक्की कौशल
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज की अहम भूमिका में नजर आए। वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया। इसके अलावा अक्षय खन्ना औरंगजेब और डायना पेंटी उनकी बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका निभाई। बता दें कि फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।

jindal steel jindal logo
5379487