Logo
Chhaava: विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान एक दर्शक इतना आहत हो गया कि उसने गुस्से में आकर मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन ही फाड़ दी। आरोपी को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Chhaava Screening: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जहां विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार में हैं तो वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में खूब तारीफें बटोर रहे हैं। हालांकि फिल्म देखकर एक फैन इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने स्क्रीनिंग के दौरान मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन ही फाड़ दी। दरअसल वह फिल्म में मुगल अत्याचार को देखकर बुरी तरह आहत हो गया था और गुस्से में आकर उसने स्क्रीन को नुकसान पहुंचा दिया।

'छावा' का ये सीन देख फैन को आया गुस्सा
ये मामला है गुजरात के भरूच का। भरूच में जयेश वसावा नामक एक दर्शक  हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ देखने थिएटर गया था। मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में जब संभाजी महाराज पर मुगल अत्याचारों के सीन को दिखाया गया तो दर्शक जयेश आक्रोशित हो उठा। वह ये अत्याचार देख नहीं सका और उसने मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन फाड़ दी। ये घटना फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान हुई। गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Chhaava: man vandalises multiplex screen During screening in Bharuch
स्क्रीनिंग के दौरान तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Chhaava BO collection day 4: विक्की कौशल की 'छावा' ने उड़ाया गर्दा, दुनियाभर में कर डाली करोड़ों की कमाई

'छावा' ने 4 दिनों में पार किया 100 करोड़ का आकंड़ा 
बता दें, फिल्म छावा में मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। इस फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल की खूब तारीफें बटोर रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक देशभर में 100 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई की भूमिका एक्ट्रे रश्मिका मंदाना ने निभाई है। वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं। छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। 

रिलीज से पहले फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इनमें बदलाव करवाए थे। इसमें संभाजी महाराज का नृत्य सीक्वेंस, आपत्तिजनक डायलॉग हटाए गए व कुछ डायलॉग में बदलाव किए जाने के बाद इसे रिलीज की मंजूरी मिली थी। 
 

5379487