Chhaava OTT Release: ओटीटी पर आ गई 'छावा'! इस दिन से देख पाएंगे विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Chhaava OTT Release: विक्की कौशल (Vicky Kuashal) और रश्मिका मंदाना की हिस्टॉरिकल-ड्रामा फिल्म 'छावा' (Chhaava) का पिछले 2 महीने से बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है जिसके बाद ये छप्परफाड़ कमाई कर चुकी है। भारत में 550 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई करने के बाद अब 'छावा' आखिरकार ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। अब घर बैठे इस फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए। जानते हैं विक्की कौशल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी।
इस दिन ओटीटी पर आएगी छावा
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ओटीटी रिलीज होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को छावा की ओटीटी रिलीज की घोषणा की। ये फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "आले राजे आले... साहस और गौरव की कहानी... 'छावा' देखें 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर।"
ये भी पढ़ें- Chhaava BO Day 40: साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर जारी है तूफानी कमाई
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म मराठा साम्राज्य के शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने इस फिल्म में लीड रोल में हैं वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के किरदार में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना मे मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS