Chhaava BO Day 13: दुनियाभर में बजा 'छावा' का डंका, 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म

Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 13: Vicky Kaushal Film enters in 500 crore club
X
'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Chhaava Worldwide: 'छावा' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की हर तरफ धूम है। छत्रपति संभाजी महाराज की दमदार भूमिका में उन्होंने देश से लेकर विदेश तक लोगों को हैरान कर दिया है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म ओपनिंग डे से ही देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। अब ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, क्योंकि 'छावा' ने 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।

500 करोड़ का आंकड़ा पार
बता दें, छावा विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसी के साथ ये इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन ताबड़तोड़ बढ़ रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। ऐसे में दुनिभार में इसका कलेक्शन 500 करोड़ पार पहुंच चुका है।

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो छावा ने 13 दिनों में 509.75 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
  • भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 13 दिनों में इसका नेट कलेक्शन 385 करोड़ रुपये हो गया है।

रश्मिका- विक्की के करियर की हिट फिल्म बनी 'छावा'
बता दें, पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के बाद रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले रश्मिका-रणबीर कपूर की 'एनिमल' (2023) भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। वहीं 'छावा' विक्की कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इससे पहले उनकी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन 'छावा' ने उनकी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story