Chhaava BO Day 8: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'छावा', दुनियाभर में की छप्पर फाड़ कमाई

Chhaava worldwide box office collection day 8: Vicky Kaushal biggest hit beats Uri records
X
विक्की कौशल 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Chhaava Worldwide Box Office: 'छावा' ने केवल एक हफ्ते में ही विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

Chhaava Box Office Collection Worldwide: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' की हर तरफ धूम है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ है। अब इसे रिलीज हुए एक हफ्ते से अधिक का समय हो गया है लेकिन दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। इसी के साथ ये अभिनेता विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है।

विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट फिल्म
ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। छावा ने 'उरी' (2019) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है।

  • एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने रिलीज के आठवें दिन यानी 21 फरवरी को भारत में 24 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। इससे फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन 249 करोड़ रुपए हो गया है।
  • उरी का घरेलू कलेक्शन 244 करोड़ था। छावा ने विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 8 दिनों में दुनिया भर में इसकी कुल कमाई 343 करोड़ हो गई है। वहीं उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) ने 342 करोड़ की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें- Chhaava: 'छावा' की धूम मची हुई है', पीएम मोदी ने की विक्की कौशल की 300 करोड़ी फिल्म की तारीफ

दूसरे वीकेंड तक छावा और भी अधिक कलेक्शन कर सकती है। यदि फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे तो ये फिल्म अपने तीसरे वीकेंड तक 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश, और गोवा में ये फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेरकर ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी समेत कई सितारे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story