'छोरी 2' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज़: सोहा अली खान का डरावना रुप कर देगा रोगंटे खड़े

Chhorii 2 Trailer release: soha ali khan nushrratt bharuccha horror films chhorii 2 prime video
X
'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज
Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Chhorii 2 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर इतना डरावना है कि इसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिसमें सोहा अली खान चुड़ैल के किरदार में नजर आ रही हैं।

फिल्म का ट्रेलर बुधवार, 3 अप्रैल को प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। इसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- डर का एक नया लेवल इंतजार कर रहा है। छोरी 2' का ट्रेलर अब जारी हो चुका है। फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

'छोरी 2' का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 16 सेकंड का है। इसकी शुरुआत एक महिला की आवाज से होती है, जो एक छोटी बच्ची को कहानी सुनाती है। महिला बच्ची से कहती है, 'एक घना बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर पर छोरी का जन्म हुआ। राजा गुस्सा हो गया।' जिस पर छोटी बच्ची पूछती है, 'गुस्सा क्यों?'

ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' की बदली रिलीज़ डेट: अब इस दिन आएगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म

इसके बाद महिला जवाब देते हुए कहती है, 'क्योंकि राजा नै छोरा चाहिए था, छोरी तो कतई ना।' इसके बाद सोहा अली खान की झलक दिखाई देती है, जो काले कपड़ों में हाथ बांधे बैठी होती है। इसके बाद कई डरावने सीन देखने को मिलते हैं। वहीं, अपनी बच्ची को खतरे में देखकर नुसरत भरूचा के चेहरे पर चिंता और घबराहट दोनों नजर आते हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
प्राइम वीडियो की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। बता दें कि यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जिसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है। फिल्म में सोहा अली खान और नुसरत भरूचा के अलावा सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story