Veera Dheera Sooran 2: OTT पर आ गई चियान विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन 2', कब और कहां देखें फिल्म?

Veera Dheera sooran 2 OTT Release: साउथ एक्टर चियान विक्रम की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' को थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही दर्शकों का प्यार मिला है। ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई और मनोरंजक कहानी और दमदार एक्टिंग से पॉजिटिव रिव्यू पाए। वहीं बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने के बाद, ये एक्शन पैक्ड फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
इस ओटीटी पर देखें 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2'
एक्शन से भरपूर तमिल थ्रिलर वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 को घर बैठे देखने के लिए दर्शक बेकरार थे। तो अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें, वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 का ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो गया है। इसे आप 24 अप्रैल से देख सकेंगे।
प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म रिलीज की पुष्टि की है। यह फिल्म तमिल में रिलीज़ होगी और तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में डब वर्शन के साथ रिलीज़ होगी। इस डिजिटल रिलीज़ से 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों के दर्शक इस थ्रिलर को देख पाएगे।
ये भी पढ़ें- Confirm: रणवीर सिंह की 'सिंबा' के सीक्वल का ऐलान, रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' पर दी बड़ी अपडेट
फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल
इस फिल्म का निर्देशन एस. यू. अरुण कुमार ने किया है जिसमें अभिनेता विक्रम विक्रम मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने काली का रोल निभाया है, जो एक प्रोविजन स्टोर का मालिक के साथ-साथ फैमिली मैन है जो अपने अंधेरे अतीत की उलझनों में फंसा हुआ है। फिल्म में एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरामूडू, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, वीरा धीरा सूरन ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की और अपने पहले पांच दिनों में 40.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया। हालांकि, रिलीज से ठीक पहले इसे कुछ कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण इसके कमाई के आंकड़ों में देरी हुई। इसके बावजूद, फिल्म की आकर्षक कहानी और दमदार अभिनय के चलते इसे फिल्म क्रिटिक्स से तारीफें मिलीं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS