Logo
बॉलीवुड के फेमस डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस को आज हर कोई जानता है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर ने अपने डांसिंग एक्सीपीरियंस को शेयर करते हुए कुछ खास बात बताई।

Terence Lewis Interview:  बॉलीवुड के फेमस डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस को आज हर कोई जानता है। वहीं कोरियोग्राफर अपने डांस मूव से सभी को मिनटों में दिवाना बना देते हैं। इसी बीच टेरेंस लुईस ने अपने डांस को लेकर एक्सीपीरियंस शेयर किया है। साथ ही उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के चहेते शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' के बारे में कुछ खास बाते बताई हैं, तो आइए जानते हैं उनकी जुबानी...

डांस रियलिटी शोज़ में जज बनना मेरे लिए एक सौभाग्य है
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर ने कहा कि ''डांस रियलिटी शोज़ में मुझे कई बार जज बनने का मौका मिला है और ये मेरे काफी खास रहा है। इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, मुझे आज की पीढ़ी को भी जज करने का अवसर मिल रहा है... ये मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। मैं पिछले 25 वर्षों से डांस स्कूल चला रहा हूं और मेरे इर्द-गिर्द सिर्फ डांस ही डांस है। इसलिए इस इमोशन्स को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए बेहद नामुमकिन है। मैं यही कहूंगा कि इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।''

कंटेम्परेरी से मुझे काफी प्यार है
इसके साथ ही उन्होंंने आगे कहा कि ''मैं डांस को दिल से सम्मान करता हूं, लेकिन कंटेम्परेरी डांस मेरे सबसे ज्यादा करीब है और सालसा मुझे काफी पसंद है।'' वहीं बॉडी लैंग्वेज को लेकर कोरियोग्राफर ने कहा कि ''यदि आप फिट रहते हैं, तो आपके लिए बहुत कुछ बहुत आसान हो जाता है और बीट्स पर काम करना भी उतना ही सरल होता है। लेकिन किसी भी डांसर को बॉडी लैंग्वेज से जज नहीं किया जा सकता है।''

दुनिया में भारतीय डांस फॉर्म्स की अलग पहचान है
कोरियोग्राफर ने आगे कहा कि ''डांस चैलेंज हमेशा ही अच्छे होते हैं और मैं विएना में पिछले 20 वर्षों से डांस क्लासेस ले रहा हूं... और मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि मेरी उन क्लासेस में एक भी भारतीय नहीं है, सभी के सभी फॉरेनर्स है। यहां तक कि वो मुझे जानते भी नहीं हैं कि मैं टैरेंस लुइस हूं, लेकिन मैं उनको बॉलीवुड और कंटेम्परेरी सिखाता हूं और वो भी बॉलीवुड डांस पसंद से सीखते हैं। हालांकि, क्लासिकल और इंडो वेस्टर्न क्लासिकल में काफी सिमिलैरिटी होती है लेकिन मुझे गर्व है कि ये हमारे देश के डांस फॉर्म्स को सबसे अलग बनाता है।'' 

5379487