Exclusive: 6 साल बाद TV पर लौट रहें CID के 'दया', बोले- नए सीजन में सबकुछ नया

मधुरिमा राजपाल, भोपाल
पॉपुलर टीवी शो CID 21 दिसंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शानदार वापसी करने के लिए तैयार है। यह शो हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे प्रसारित होगा। टीवी शो के एक्टर दयानंद शेट्टी (दया) ने हरिभूमि से बातचीत की और अपने जीवन के अनुभवन साझा किए। उन्होंने कहा कि नए सीजन में पुरानी यादों का मिक्स और नए आकर्षक मामलों के साथ ही बहुत कुछ होगा।
मैं ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम है बेहद खुश
दयानंद कहते है कि केवल मैं ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम बेहद खुश है क्योंकि पूरे 6 साल बाद हम लौट रहे हैं, और फैंस से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उन्होंने जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उससे हमें लगा कि शो इतनी जल्दी खत्म नहीं होना चाहिए था।
पुराने एपिसोड भी दोबारा देखे जा रहे थे
उन्होंने कहा कि लोगों ने शो को फॉलो करना जारी रखा, यहां तक कि पुराने एपिसोड भी दोबारा देखे जा रहे थे। लोगों ने उन्हें यूट्यूब पर, बसों और टैक्सियों में देखा। ऐसा लगा जैसे उनका न सिर्फ शो से, बल्कि किरदारों से भी गहरा रिश्ता बन गया है। इसलिए मैं अपने प्यारे दया की भूमिका को दोहराकर जितना भी खुश हो जाऊं वह कम है।
कैसे फैंस सीआईडी मीम्स शेयर करते रहते है
उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं हूं, लेकिन मैंने सुना है कि कैसे फैंस सीआईडी मीम्स शेयर करते रहते हैं और इसके प्रसिद्ध डायलॉग्स के बारे में बात करते रहते हैं। जिसे सुनकर दिल खुश हो जाता था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS