CID Actor Dinesh Phadnis: CID शो के एक्टर  दिनेश फड़नीस ने ली अंतिम सांस, कई दिनों से थे बीमार

CID Actor Dinesh Phadnis
X
CID Actor Dinesh Phadnis
सोनी टीवी के पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी (CID) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन हो गया है।

CID Actor Dinesh Phadnis: सोनी टीवी के पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी (CID) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन हो गया है। इसकी पुष्टि उनके साथी कलाकार दयानंद शेट्टी ने की है।

एक्टर का लीवर डैमेज

आपको बात दें कि एक्टर की 3 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कलाकार दयानंद शेट्टी ने खुलासा किया कि उनका लीवर डैमेज हुआ था ना कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

बोरीवली ईस्ट में होगा अंतिम संस्कार

एक्टर दिनेश फडनिस ने सोमवार रात करीब 12 बजे मुंबई के तुंगा अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर मुंबई के बोरीवली ईस्ट में किया जाएगा।

CID शो की टीम घर पर मौजूद

‘सीआईडी’ शो की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके घर पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story