Coldplay 4th Concert: अहमदाबाद में होगा कोल्डप्ले का चौथा कॉन्सर्ट, इस दिन से खरीद सकेंगे Ticket, जानें शो की तारीख

Coldplay Announces fourth Concert in Ahmedabad: Know Date and How To Book Tickets
X
Coldplay Concert in India
Coldplay Concert: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले भारत में चौथी बार परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। जनवरी 2025 में मुंबई के बाद ये बैंड अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा। इस शो की तारीख और टिकट बुकिंग की जानकारी आ गई है।

Coldplay 4th Concert in Ahmedabad: फैंस की भारी डिमांड के बीच ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने भारत में अपने चौथे कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है। कोल्डपेल के 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर' (MOTSWT) के दौरान अब वह भारत में चौथी बार परफॉर्म करेंगे जो गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होगा।

रॉकबैंड का ये चौथा कॉन्सर्ट 25 जनवरी 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके लिए टिकट बुकिंग कब से शुरू होगी और कैसे इसे खरीद सकते हैं, इसकी जानकारी बुक माय शो ने जारी कर दी है।

इस दिन से होगी टिकट की बिक्री
अहमदाबाद में होने जा रहे कोल्डप्ले के चौथे कॉन्सर्ट के लिए 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से टिकिट खरीदे जा सकेंगे। इस शो के लिए सबसे कम टिकिट के दाम 2500 रुपए हैं, वहीं सबसे मंहगी टिकिट 12500 रुपए की है। बुक माय शो ने टिकिट खरीदने के लिए स्टेप्स के जरिए गाइडलाइन दी हैं। बता दें, बुक माय शो इस बैंड के कॉन्सर्ट को भारत में प्रमोट और मैनेज कर रहा है।

बता दें, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार सीटों के साथ बैठने की क्षमता है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। वहीं अगर कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट की सारी टिकटें बिकती हैं तो ये इस बैंड के करियर का अब तक का सबसे बड़ा शो होगा।

इससे पहले कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में परफॉर्म करेगा जिसके लिए पहले से ही टिकिट बुकिंग जारी हो चुकी हैं। जिसके बाद चौथा शो उनका 16 जनवरी को अहमदाबाद में होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story